बेमेतरा

प्रति गैस सिलेंडर 42 रुपए अतिरिक्त ले रहे हैं, विरोध करने पर देते हैं धमकी
03-Aug-2025 2:55 PM
प्रति गैस सिलेंडर 42 रुपए अतिरिक्त ले  रहे हैं, विरोध करने पर देते हैं धमकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 3 अगस्त। शहर सहित जिले की सभी गैस एजेंसियों में 888 रुपए प्रति नग गैस सिलेंडर के स्थान पर में 930 रुपए वसूला जा रहा है। जबकि 930 रुपए होम डिलीवरी की राशि जुड़ी हुई है। गैस एजेंसी के वितरण स्थल जाने के बावजूद 924 रुपए की रसीद दी जा रही है।

जानकारी के अभाव में उपभोक्ता संचालक को पूरी राशि देकर आ रहे हैं। यह हाल एक एजेंसी का नहीं बल्कि जिले की लगभग सभी गैस एजेंसियों का है, जहां उपभोक्ता ठगे जा रहे हैं। संचालक से पूछने पर उसे गैस सिलेंडर नहीं देने की धमकी दी जाती है। घबराकर ग्राहक पूरी राशि देकर सिलेंडर ले रहे हैं। यहां नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है।

 मोहभठ्ठा रोड स्थित गैस एजेंसी संचालक पर 924 रुपए के अलावा 6 रुपए अतिरिक्त लेना पाया गया। इसे लेकर उपभोक्ताओ में खासी नाराजगी है। उपभोक्ताओं के अनुसार 924 रुपए की पर्ची देकर 930 रुपए लिया जा रहा है। इस संबंध में एजेंसी संचालक के समक्ष आपत्ति दर्ज करने पर गैस सिलेंडर देने से मना कर देता है। ऐसी स्थिति में उपभोक्ता 930 रुपए देने को मजबूर होते हैं। होम डिलीवरी नहीं होने की स्थिति में एजेंसी संचालक 42 रुपए अतिरिक्त ले रहा है।

गैस एजेंसी संचालन में नियमों का नहीं हो रहा पालन

 गैस एजेंसी में स्टॉक रिकॉर्ड का संधारण, गोदाम में होम डिलीवरी के दर पर गैस सिलेंडर की बिक्री स्टॉक व मूल्य सूची का प्रदर्शन करना। अग्निशमन यंत्रों को उचित स्थान में रखना समेत अन्य नियम व निर्देशों के तहत एजेंसी का संचालन करना होता है लेकिन यहां स्थिति विपरीत है। यहां नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।

समय पर नहीं खुलती एजेंसी, तौलकर नहीं दे रहे

उपभोक्ता लीला साहू ने बताया कि गैस सिलेंडर तौल कर नहीं दिया जाता है। कई बार गैस सिलेंडर समय से पहले खत्म होने की शिकायत आती है। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में भी 930 रुपए लिया जा रहा है। वहीं एजेंसी का कार्यालय समय पर नहीं खुलता। उपभोक्ता बरातु साहू ने बताया कि गैस पर्ची में 924 रुपए दर्ज है बावजूद 930 रुपए लिया जा रहा है।

 

होम डिलीवरी की दर पर सिलेंडर बेचने की पुष्टि

 निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर गैस सिलेंडर की बिक्री की उपभोक्ताओं ने पुष्टि की है। एक ग्राहक के अनुसार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में भी 930 रुपए लिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार होम डिलीवरी करने पर एक गैस सिलेंडर का निर्धारित मूल्य 924 रुपए है। वहीं गोदाम से जाकर लेने पर 35 रुपए कम लिया जाना है लेकिन गोदाम से गैस सिलेंडर लेने पहुंच रहे उपभोक्ताओं से होम डिलीवरी की दर 930 रुपए ली जा रही थी।

वितरक के स्टाफ से उपभोक्ताओं की पर्ची लेने पर होम डिलीवरी की दर अंकित पाई गई।

 जिला खाद्य अधिकारी ओंकार ठाकुर ने कहा कि इस संबंध में अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। आपके माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई की जाएगी। उपभोक्ताओं की लिखित शिकायत में त्वरित कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट