बेमेतरा

जिपं अध्यक्ष कल्पना ने सीएम साय का किया स्वागत
29-Jul-2025 3:34 PM
जिपं अध्यक्ष कल्पना ने सीएम साय का किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 29 जुलाई।  नगर पंचायत दाढ़ी में विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

सोमवार को हेलीपैड पर मुख्यमंत्री के आगमन पर जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने उन्हें पारंपरिक छत्तीसगढ़ी अंदाज़ में तिलक लगाकर और फूल-माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया।

 कल्पना तिवारी ने मुख्यमंत्री का बेमेतरा जिले के विकास के लिए विभिन्न कार्यों का शिलान्यास करने के लिए दिल से आभार प्रकट किया और कहा आज का दिन जिले के लिए गौरव का क्षण है।  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश एक नए युग की ओर अग्रसर है। हम सभी प्रतिनिधियों का दायित्व है कि हम जनता की अपेक्षाओं और ज़रूरतों को प्राथमिकता देते हुए सतत विकास की दिशा में काम करें।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जिला पंचायत क्षेत्र के हर गांव, हर मोहल्ले तक विकास की रोशनी पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।


अन्य पोस्ट