बेमेतरा

अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के रखे गए लक्ष्य
28-Jul-2025 4:45 PM
अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के रखे गए लक्ष्य

बेमेतरा, 28 जुलाई। आगामी नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन की तैयारियों को लेकर जिला न्यायालय परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बृजेन्द्र कुमार शास्त्री ने की। इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, निधि शर्मा सहित सभी न्यायाधीशगण उपस्थित रहे।

बैठक में 13 सितबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। अध्यक्षता कर रहे न्यायाधीश ने निर्देश दिए कि लोक अदालत के दौरान अधिकतम प्रकरणों को चिन्हांकित कर उनका त्वरित व पारस्परिक सहमति के आधार पर निराकरण सुनिश्चित किया जाए। लोक अदालत में राजीनामा योग्य दाण्डिक प्रकरण, चेक बाउंस के मामले, मोटरयान अधिनियम से संबंधित विवाद, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, निष्पादन वसूली, बीमा, भरण-पोषण, परिवार न्यायालय से जुड़े विवाद तथा सिविल प्रकृति के अन्य प्रकरणों को प्राथमिकता से शामिल किया जाएगा।  न्यायाधीशों को निर्देशित किया गया कि वे संबंधित पक्षकारों के बीच वैकल्पिक विवाद समाधान की संभावनाएं तलाशते हुए प्री-सिटिंग (पूर्व बैठक) के माध्यम से आपसी सहमति का वातावरण बनाएं, जिससे अधिकतम प्रकरणों का समाधान लोक अदालत में राजीनामा के आधार पर हो सके।

बैठक के अंत में सभी न्यायाधीशों ने आपसी समन्वय से कार्य करते हुए नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्धता जताई।


अन्य पोस्ट