बेमेतरा

स्कूली बच्चों ने सैनिकों के लिए भेजा रक्षा सूत्र और गांव की मिट्टी
28-Jul-2025 4:43 PM
स्कूली बच्चों ने सैनिकों के लिए भेजा रक्षा सूत्र और गांव की मिट्टी

 बेमेतरा, 28 जुलाई। शासकीय प्राथमिक शाला मगरघटा विकासखंड नवागढ़ में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। बच्चों ने अपने हाथों से रक्षा सूत्र बनाये व गाँव की मिट्टी देश के तीनों सेनाओं के सम्मान में संकुल के माध्यम से उच्च कार्यलय को भेजी। यह रक्षा सूत्र देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के सम्मान में तथा देश की सुरक्षा के लिये उनके उत्साह को बढ़ाने का प्रतीक है।

 बच्चों ने गाँव की मिट्टी से व सुरक्षा सूत्र स्नेह से प्रेषित किये है। कारगिल विजय दिवस पर बच्चों ने डंडे पर टोपी लगाकर शहीद स्मारक का चित्र बनाकर और उस पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही अपनी कक्षा में नन्हें मुन्हें बच्चों द्वारा ‘गीत नन्हा मुन्हा राही’ गीत पर प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर संस्था के प्रधान पाठक ओंकार प्रसाद ध्रुव समस्त स्टॉफ उपस्थित थे। यह जानकारी नवाचारी शिक्षिका शीतल बैस ने दी।


अन्य पोस्ट