बेमेतरा

हरेली तिहार पर सौखी से बच्चों को ढंक कर रोग मुक्ति व सुरक्षा की कामना की
25-Jul-2025 4:27 PM
हरेली तिहार पर सौखी से बच्चों को ढंक कर रोग मुक्ति व सुरक्षा की कामना की

अंचल में छत्तीसगढ़ के पहले त्योहार को धूमधाम से मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेंमेतरा, 25 जुलाई। अंचल में गुरूवार को हरेली त्यौहार उत्साह के साथ मानाया गया। लोगों पर सुरक्षा के लिए निषाद राज ने मछली जाल डाला, वही घर, दुकान संस्थानों में नीम पत्तियां लगाई गई । बच्चों ने गेड़ी चढक़र त्यौहार मनाया। घरों में कृषि उपकरणों की पूजा अर्चना की गई। पशुधन की पूजा अर्चना कर रोग मुक्ति के लिए दवा खिलाई गई।

बताना होगा कि किसान अपनी फसल की सुरक्षा की कामना के साथ सावन माह के अमावस्या को हरेली त्यौहार मनाने की परंपरा है। किसान मोहन वर्मा ने बताया किसान आषाढ़ के महीने में अपने खेत में फसल उगाता है तो श्रावण महीने के आते तक धान की फसल हरा-भरा हो जाता है। लोगों ने अपनी फसल की सुरक्षा के लिए हरेली तिहार मनाया। घर मे गौ माता को लोंदी(गेंहू के आटे) खिलाया एवं अपने अपने सभी कृषि संबंधी औजारों की साफ -सफाई कर पूजा अर्चना की। पंडित श्रीनिवास द्विवेदी ने बताया नीम के पत्तों को आम की पत्तियों दरवाजे में लगाया जाता है और गोबर से रक्षा मंत्र बनाया गया जिससे शुभ और समृद्धि की प्राप्ति हो। आज जहां किसान अपने खेतों की अच्छी फसल और समृद्धि की कामना करते हैं। घरों में आज देषज पारंपरिक पकवान चावल के आटे से चिला, फरा, खुरमी, बबरा, गुलगुला भजिया, देशी पकवान बनाया।

 

कम हुआ गेड़ी का चलन

 बच्चो को बांस की गेड़ी बनाकर पूजा करके चढऩा बड़ो ने सिखाया । गुरूवार को ग्राम लोलेसरा, मानपुर, पिकरी, सिरवाबाधा, मोहभटठा, सिधौरी व कोबिया समेत सभी गांव में आज त्यैाहार मनाया गया। अर्पित व लाडो ने बताया कि आज गेड़ी चढक़र उन्हे अच्छा लगा। वार्ड दो में नारियल फेंक प्रतियोगिता हुआ जिसमें कई लोगो ने भाग लिया । इस दौरान गोलू यादव, गोलू साहू, अतुल वर्मा, विजय वर्मा, संजय साहू नेमसिह वर्मा मौजूद रहे।

वहीं निषाद परिवार के सदस्यों ने बच्चों को सौखी जाल ढक कर रोग मुक्ति की कामना की। इस दौरान ग्राम सैगाना में कुलदीप यादव, धन्नू निषाद, लिलेश सिन्हा, किसन साहू, हिमांशु, जय सिन्हा व अन्य मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट