बेमेतरा

ऑफलाइन प्रशिक्षण से पूर्व प्रत्येक शिक्षक को करने होंगे 15 अभ्यास
25-Jul-2025 3:47 PM
ऑफलाइन प्रशिक्षण से पूर्व प्रत्येक शिक्षक को करने होंगे 15 अभ्यास

बेमेतरा, 25 जुलाई। नवीन पाठ्य पुस्तकों पर शिक्षकों को ऑफलाइन प्रशिक्षण जाना है। इसके लिए उन्हें पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा चुका है। डाईट के प्राचार्य जेके घृतलहरे ने जिले के चारों विकासखंड शिक्षा अधिकारियों एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों को पत्र लिखकर कहा है कि एफएलएन नवीन पाठ्य पुस्तकों पर आधारित प्राथमिक शाला के शिक्षकों को नवीन पाठ्य पुस्तकों पर विकास खंड स्तर पर ऑफलाइन प्रशिक्षण दिया जाना है। इसके लिए उन्हें पांच दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा चुका है। विकासखंड स्तर पर ऑफलाइन प्रशिक्षण दिया जाना है। अत: आफलाइन प्रशिक्षण के पूर्व शालाओं में प्रत्येक शिक्षकों को अपने विद्यालय में पांच दिवसीय असाइनमेंट 22 जुलाई से प्रदान किया जा रहा है।

इसके लिए उन्हें 25 अभ्यास कार्य प्रदान किये गए हैं। जिनमें से प्रत्येक शिक्षक को 15 अभ्यास कार्य अनिवार्य रूप से किया जाना है। साथ ही शिक्षकों के इस कार्य एवं वीडियो को अनिवार्य रूप से विकासखंड स्तरीय व्हाट्सएप ग्रुप में प्रेषित करने कहा गया है। इस दौरान सभी शिक्षकों को असाइनमेंट दिया जाएगा। जिससे विद्यालय में कार्य करते हुए शिक्षक इस अभ्यास कार्य को करेंगे एवं असाइनमेंट तैयार करेंगे।

प्राथमिक कक्षा के शिक्षकों के लिए दैनिक शिक्षक के दौरान कक्षाओं में किया जाने वाले अभ्यास कार्य के बारे में जानकारी देते हुए डाइट बेमेतरा के प्राचार्य जे के घृतलहरे ने बताया कि प्रारंभिक कक्षा पहली से तीसरी के लिए नई पाठ्य पुस्तकों व कार्य पुस्तिकाओं के आधार पर अभ्यास कार्य दिया जा रहा है। इसमें भाषा व गणित शिक्षण के चार खंडीय मॉडल को ध्यान में रखा गया है। साथ ही कला और परिवेशी अवधारणाओं को भी शामिल किया गया है।


अन्य पोस्ट