बेमेतरा

शिक्षक व विद्यार्थियों ने पौधों का रोपण कर मनाई हरेली
25-Jul-2025 3:47 PM
शिक्षक व विद्यार्थियों  ने पौधों  का रोपण कर मनाई हरेली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा,  25 जुलाई।  शासकीय हाईस्कूल लावातरा के व्याख्याता भुवन लाल साहू एवं  विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली पर विद्यालय परिसर में बरगद एवं पीपल पौधे का रोपण कर त्योहार को यादगार बनाया।

व्याख्याता भुवन लाल साहू ने बताया कि वटवृक्ष की महत्ता का वर्णन हमारे धार्मिक ग्रंथो में भी वर्णित है। साथ ही यह विशाल वृक्ष बनकर लंबे समय तक लोगों को छाया प्रदान करता है। इसी प्रकार पीपल को सर्वाधिक आक्सीजन प्रदान करने वाला वृक्ष बताया गया है एवं लंबे समय तक यह भी  लोगों को छाया प्रदान करता है। इन्हीं को ध्यान में रखते हुए हरेली त्यौहार के पावन अवसर पर विद्यालय के छात्रों के साथ बरगद एवं पीपल तथा छायादार गुलमोहर पौधे का रोपण कर इस त्यौहार को यादगार बनाया तथा इन पौधों की सुरक्षा का संकल्प भी लिया।

 उन्होंने कहा कि यह  पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रयास है।

इस वृक्षारोपण में विद्यालय के  युवा एवं ईको क्लब के प्रधानमंत्री ताम्रज धीवर सहित कक्षा दसवीं के छात्रगण चंदन साहू, लाभचंद धीवर, खेमलाल साहू, गजेन्द्र साहू, मनीष साहू, सोमेश धीवर, अमर मारकंडे, मुकेश पाटिल , पंकज साहू , डिगेन पाटिल का विशेष सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट