बेमेतरा

कौशल तिहार योजना की प्रतिभा को उजागर करने का सशक्त मंच — कल्पना योगेशा
25-Jul-2025 3:33 PM
कौशल तिहार योजना की प्रतिभा को उजागर करने का सशक्त मंच — कल्पना योगेशा

 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 25 जुलाई। जिले के लाईवलीहुड कॉलेज, चोरभठ्ठी परिसर में जिला स्तरीय ‘कौशल तिहार 2025’ का आयोजन बड़े ही भव्य और प्रेरणादायक रूप में किया गया। यह आयोजन जिला कौशल विकास प्राधिकरण एवं लाईवलीहुड कॉलेज बेमेतरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य जिले के प्रतिभाशाली युवाओं को मंच प्रदान कर उनके कौशल का सार्वजनिक प्रदर्शन और मान्यता देना है।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी रहीं, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति से यह कार्यक्रम उत्सव में बदल गया। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल युवाओं से संवाद किया, उनके प्रशिक्षण, परिश्रम और संकल्प की सराहना की और उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रशिक्षण कार्यक्रमों का निरीक्षण रहा जिनमें अलग अलग विषय में प्रशिक्षित छात्रों ने अपने खुद के बनाए हुए मॉड्यूल पेश किया।

महिलाओं और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु संचालित सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र में छात्राओं ने अपने बनाए हुए वस्त्र और डिजाइन प्रदर्शित किए। वहीं कंप्यूटर शिक्षा से जुड़े छात्रों ने डिजिटल इंडिया के सपनों को साकार करने वाले इस मॉड्यूल में बेसिक कंप्यूटर ऑपरेशन, ग्राफिक डिज़ाइन और डाटा एंट्री जैसे कार्यों का प्रदर्शन किया। सोलर तकनीक एवं ऊर्जा प्रबंधन के छात्रों ने नवीकरणीय ऊर्जा को लेकर चल रहे इस प्रशिक्षण में सोलर पैनल इंस्टॉलेशन, रखरखाव और ऊर्जा दक्षता प्रबंधन का लाइव डेमो दिखाया। जबकि ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग वर्कशॉप में छात्रों ने मोटर वाहन मरम्मत, इंजिनिंग पार्ट फिटिंग और बेसिक मेंटेनेंस पर जो प्रशिक्षिण ले रहे हैं, उनके बारे में विस्तार से बताया।

इन सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर जाकर कल्पना योगेश तिवारी ने स्वयं प्रशिक्षुओं से बातचीत कर उनकी सीखने की प्रक्रिया, संसाधनों की उपलब्धता, प्रशिक्षकों की दक्षता और प्रशिक्षण की गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने छात्रों की मेहनत की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य में तकनीकी क्षेत्र में रोजगार और स्व-रोजगार के लिए प्रेरित किया।

बच्चों से संवाद के बाद मुख्य अतिथि कल्पना योगेश तिवारी बेहद खुश दिखीं। उन्होंने कहा कि कौशल तिहार जैसे आयोजन युवाओं की प्रतिभा को उजागर करने का सशक्त मंच हैं। यह देखकर अत्यंत संतोष होता है कि हमारे जिले में युवा इतनी निष्ठा और लगन से प्रशिक्षण ले रहे हैं। हमें चाहिए कि हम उन्हें अधिक से अधिक संसाधन उपलब्ध कराएं और मार्गदर्शन दें, जिससे वे रोजगार और उद्यमिता में अग्रसर हो सकें।

उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं की भागीदारी पर प्रसन्नता जताई और कहा कि यह नारी सशक्तिकरण की दिशा में भी एक सकारात्मक कदम है। इस कार्यक्रम में बेमेतरा जिला प्रशासन के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी, शिक्षकगण, प्रशिक्षक, अभिभावक तथा सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल हुए। सभी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को आत्मविश्वास मिलता है और उन्हें अपने कौशल को पहचानने और निखारने का अवसर मिलता है।


अन्य पोस्ट