बेमेतरा

दो बेरोजगारों युवकों को आजीविका चलाने दो दुकान सौंपा
25-Jul-2025 3:25 PM
दो बेरोजगारों युवकों को आजीविका चलाने दो दुकान सौंपा

बेमेतरा, 25 जुलाई। डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लीनेस अनिता कपूर की आधिकारिक यात्रा में प्रेरणा मेन क्लब में उनका आगमन हुआ। यह आयोजन स्थानीय रेस्टोरेंट में किया गया, जिसमें डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी वासंती सरकार, एरिया ऑफिसर लीनेस निमिषा ठक्कर, राजनांदगांव क्लब की मोना अग्रवाल भी उपस्थित थीं।

शशि तिवारी क्लब अध्यक्ष ने कहा कि अनिता कपूर विदुषी हैं। धीरता, गंभीरता, सहनशीलता व सहिष्णुता उनके स्वभाव में है। वे किसी भी विषम परिस्थिति में विचलित नहीं होतीं। क्लब द्वारा दो बेरोजगार युवकों को आजीविका चलाने के लिए दो पूर्ण सज्जित दुकान खोल कर दिया गया। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में यह दान किया ताकि वे अपने पैरों पर खड़ा होकर अपने परिवार और स्वयं का भरण-पोषण कर सकें।

निमिषा ठक्कर ने क्लब को सुसंस्कृत व सेवा के लिए समर्पित कहा। लीनेस वासंती सरकार ने क्लब को बहुत आयामी प्रतिभा संपन्न क्लब कहा। कनकलता मिश्रा ने गीत की प्रस्तुति दी। मासूम बच्ची कुहू ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर लीनेस वीणा त्रिपाठी, नीलम साहू, वर्षा गौतम, मंजू शर्मा, अन्नू पांडेय, पार्वती दुबे मौजूद रहीं। संचालन रानी रवानी व आभार प्रदर्शन डॉ वीणा त्रिपाठी ने किया।


अन्य पोस्ट