बेमेतरा

जिपं अध्यक्ष ने सेवा सहकारी समिति व राशन दुकान का निरीक्षण
24-Jul-2025 8:27 PM
जिपं अध्यक्ष ने सेवा सहकारी समिति व राशन दुकान का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 24 जुलाई। जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने ग्राम सोंढ़ का दौरा कर वहाँ स्थित सेवा सहकारी समिति मर्यादित, किसान कुटीर भवन एवं राशन दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खाद-बीज वितरण, स्टॉक की उपलब्धता तथा हितग्राहियों तक शासकीय योजनाओं के लाभ की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की।

श्रीमती तिवारी ने समिति प्रबंधन को सख्त निर्देश दिए कि बेमेतरा कृषि प्रधान जिला है, अत: किसानों को किसी भी प्रकार की खाद, बीज एवं दवाई की किल्लत न हो। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किसानों के लिए भरपूर मात्रा में खाद-बीज की आपूर्ति की जा रही है, अत: किसानों को बाजार से खरीदने की नौबत नहीं आनी चाहिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने समिति के अभिलेखों की जांच की एवं व्यवस्थाओं की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने पर बल दिया। इसके साथ ही राशन दुकान में हितग्राहियों से प्रत्यक्ष संवाद कर उन्होंने वास्तविक स्थिति की जानकारी ली तथा वितरण प्रक्रिया की समीक्षा की।उन्होंने साफ-सफाई, सामग्री की गुणवत्ता और कर्मचारियों की उपस्थिति की भी जांच की और संतोषजनक कार्यप्रणाली के लिए संबंधित अधिकारियों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक किसान और ग्रामीण नागरिक को शासन की योजनाओं का पूर्ण लाभ मिले और कोई भी हितग्राही वंचित न रहे। नियमित निरीक्षण से न केवल पारदर्शिता सुनिश्चित होती है, बल्कि कार्यप्रणाली में जवाबदेही भी आती है। आने वाले समय में जिले के विद्यालयों, स्वास्थ्य केंद्रों एवं अन्य जनसुविधाओं की व्यवस्थाओं का भी गहन निरीक्षण किया जाएगा ताकि शासन की योजनाओं का सही क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।


अन्य पोस्ट