बेमेतरा

भाजपा विपक्ष की आवाज दबाने ईडी, सीबीआई का दुरूपयोग कर रही - छाबड़ा
20-Jul-2025 3:10 PM
भाजपा विपक्ष की आवाज दबाने ईडी, सीबीआई का दुरूपयोग कर रही - छाबड़ा

 जिला कांग्रेस कमेटी ने भाजपा और ईडी का फूंका पुतला

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 20 जुलाई। जिला कांग्रेस कमेटी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के द्वारा गिरफ्तार करने के विरोध में बेमेतरा शहर के पुराना बस स्टैंड चौक में भाजपा और ईडी का पुतला फूंका गया।

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार दुर्भावनापूर्वक विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए पर विपक्षियों पर ईडी, सीबीआई तथा अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। चैतन्य बघेल जिनका कुसूर सिर्फ इतना है कि वह पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र हैं, उन्हें जबरन बिना किसी साक्ष्य के प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। यह केवल एकमात्र गिरफ्तारी नहीं है ऐसे सैकड़ों उदाहरण है जहां भाजपा के द्वारा दुर्भावनावश विपक्षियों की आवाज को दबाने के लिए लगातार एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है जिसका प्रतिरोध करने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ने भाजपा और प्रवर्तन निदेशालय का पुतला फूंका गया है।

 इस दौरान ललित विश्वकर्मा प्रभारी महामंत्री, सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर, लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक, टी आर जनार्दन, शकुंतला मंगत साहू, रवि परगनिहा, जोगिंदर छाबड़ा, कविता साहू, रीता पांडेय, अविनाश तिवारी, मनोज शर्मा, मिथलेश वर्मा, नवीन ताम्रकार, राजू साहू, शत्रुघ्न साहू, रवि रजक, हरीश साहू, शशि प्रभा गायकवाड, मिनटा नामदेव, राजू साहू, दयासिंह वर्मा, अजय राज सेन, सनत धर दीवान, सुनील नामदेव, प्रांजल तिवारी, प्रकाश ठाकुर, राम ठाकुर, रोमन वर्मा, चंद्र प्रकाश शीतलानी, सिद्दीक खान, बिनु मानिकपुरी, जनता साहू, प्रशांत तिवारी, बहल वर्मा, पप्पू साहब, नारायण छाबड़ा, विकाश चौबे, भीखम साहू, वाहिद रवानी, सिद्धांत दीवान, दिलहरन साहू, लक्ष्मण साहू आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट