बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 जुलाई। छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा तय करने वाला ऐतिहासिक दस्तावेज़ ‘अंजोर विजऩ 2047 ’ राजधानी नवा रायपुर के मेफेयर लेक रिसॉर्ट में आयोजित एक भव्य समारोह में विमोचित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, नीति आयोग के सदस्य प्रो.रमेशचंद, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, एवं अन्य कैबिनेट मंत्रियों समेत देशभर के नीति निर्धारक, अधिकारी, जनप्रतिनिधि और विशेषज्ञ मौजूद रहे।
इस आयोजन में बेमेतरा जि़पं. अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए छत्तीसगढ़ के उज्जवल भविष्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। उन्होंने कार्यक्रम उपरांत प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी से भेंट कर उन्हें इस महत्वाकांक्षी दस्तावेज़ के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर कल्पना योगेश तिवारी ने कहा कि ऐतिहासिक दस्तावेज़ की सराहना करते हुए कहा अंजोर विजऩ 2047 केवल एक दस्तावेज़ नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण और समावेशी विकास की आधारशिला है। इसमें ग्रामीण अंचलों, महिला सशक्तिकरण, युवाओं की भागीदारी और सामाजिक न्याय की मजबूत झलक देखने को मिलती है।