बेमेतरा

बेमेतरा, 18 जुलाई। अटल आवास कॉलोनी सिधौरी के आवास में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुचकर पंचनामा कर मर्ग कायम किया है।
मिली जांनकारी के अनुसार गुरूवार को सिधौरी स्थित अटल आवास कॉलोनी के आवास क्रमांक 35 निवासी 21 साल का गौरव सेन मंगलवार रात्रि में कचहरी पारा वाले घर से निकला था, जो वापस घर नहीं गया था।
परिवार के लोगो ंने अटल आवास कॉलोनी स्थित दूसरे घर में होने की अंदेशा होने पर एक दिन इंतजार किया फिर गुरूवार को अटल आवास के घर में पहुंचेे तो घर अंदर से ताला लगा हुआ था, जिसे दूसरी चाबी से खोल गए तो युवक फंदे पर लटक रहा था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए शव को जिला अस्पताल रवाना किया। पुलिस ने प्रार्थियां निधि दुबे की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ किया है।