बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 जुलाई। जिले के लक्ष्मण प्रसाद वैद्य कन्या महाविद्यालय में बुधवार को मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग की पात्र छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। साथ ही मतदान से संबंधित एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने विद्यार्थियों को लोकतंत्र की मजबूती में युवाओं की भागीदारी का महत्व समझाते हुए कहा कि वोट देना केवल अधिकार नहीं, बल्कि यह हर नागरिक का कर्तव्य है। युवा देश का भविष्य हैं और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में उनकी भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने छात्राओं से कहा कि जैसे ही कोई युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण करता है, उसे मतदाता सूची में नाम जुड़वाकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने यह भी अपील की कि छात्राएं स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार और समाज के लोगों को भी मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करें।
युवा वर्ग का वोट बहुत ज्यादा कीमती
उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज ने कहा कि जब युवा जागरूक होता है, तभी लोकतंत्र मजबूत होता है। हर वोट की कीमत होती है और हमें यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदान से वंचित न रहे। मास्टर ट्रेनर सुनील झा ने भी मार्गदर्शन दिया।
जागरूक नागरिक बनने दिलाई शपथ
शिविर के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों को लोकतंत्र को मजबूत बनाने एवं जागरूक नागरिक बनने की शपथ दिलाई गई। सभी ने संकल्प लिया कि वे जिम्मेदार नागरिक बनकर मतदान अवश्य करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करेंगे।
इस अवसर पर छात्राओं द्वारा चित्रकला, रंगोली प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका अवलोकन कलेक्टर ने किया। साथ ही मतदान से संबंधित एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।