बेमेतरा

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को खिलोरा शिफ्ट करने की तैयारी
17-Jul-2025 3:31 PM
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को खिलोरा शिफ्ट करने की तैयारी

शहर से दूर होने से आवागमन में होगी परेशानी,  ग्रामीणों ने शिफ्ट नहीं होने देने का लिया निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 17 जुलाई। जिला मुख्यालय में संचालित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को ग्राम खिलोरा में स्थानांतरित करने की सुगबुगाहट होने लगी है। वर्तमान में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नया बस स्टैैंड व सडक़ से काफी दूर है, जहां तक पहुंचने में काफी दिक्कत होती है। कार्यालय को हाईस्कूल खिलोरा में स्थानांतरित किए जाने की स्थिति में इस गांव तक बगैर वाहन व साधन के पहुंचना मुश्किल होगा, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएगी।

जिला मुख्यालय में तहसील ऑफिस रोड पर बीते एक दशक से अधिक समय से जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय का संचालन किया जा रहा है। इस भवन के संधारण के नाम पर लाखों का फंड खर्च हो चुका है। एक साल पहले ही भवन में अलग-अलग कार्य के लिए भारी भरकम फंड खपाया गया था। इसके बाद अब बारिश के दिनों में जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर से अधिक दूरी पर वर्तमान में संचालित हाईस्कूल को खिलोरा गांव के दूसरे स्कूल भवन में शिफ्ट करने के बाद वहां डीईओ ऑफिस को संचालित किए जाने की कवायद की जा रही है।

इस बीच शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल को हटाने के लिए पहले ग्रामीण, फिर जनप्रतिनिधियों व एसएमसी समिति को साधने के लिए लिपिकीय वर्ग कर्मचारी से लेकर सक्षम अधिकारी एक-एक कर कई बैठक ले चुके हैं।

ग्रामीणों ने चर्चा में बताया कि प्रशासन की ओर से उन्हें बताया गया है कि डीईओ ऑफिस आने से गांव का व्यापार बढ़ेगा व लोगों की आवाजाही कई तरह के अवसर मिलेंगे।

स्कूल भवन को बनाया पेन्डुलम, कभी स्कूल तो कभी कोाचिंग

स्कूल का भवन बनने के बाद से अब तक इस स्कूल में कुछ साल तक ही कक्षाएं लग पाई हैं। भवन बनने के बाद कई साल तक नवोदय विद्यालय का संचालन किया गया था । नवोदय विदयालय का भवन बनने के बाद एक बार फिर हाईस्कूल का संचालन शुरू हुआ था कि बीते सत्र के बीच में ही प्रोफेशनल कोचिंग के नाम पर हाईस्कूल को प्रायमरी स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया था । इसके बाद सत्र प्रांरभ होने के बाद स्कूल की चाबी प्रबंधन को सौपी गई थी कि अब एक बार फिर कार्यालय शिफ्ट करने के नाम पर प्रभावित करने की तैयारी हो रही है।

लिपिकों का स्कूल भवन निरीक्षण सवालों के घेरे में

ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल भवन को देखने के लिए इस हाईस्कूल में शिक्षाधिकारी कार्यालय से एक लिपिक आया था, जिसके द्वारा भवन का निरीक्षण किया गया । कार्यालयीन स्टाफ द्वारा भवन का निरीक्षण किया जाना अपने आप में सवालों से घिर गया है।

सबसे दूर होगा डीईओ दफ्तर

शिफ्ट करने के लिए किए जा रहे प्रयास सफल होने की स्थिति में विभिन्न विभाग के जिला कार्यालयों में सबसे दूर जिला शिक्षाधिकारी का कार्यालय होगा। जहां पर आने- जाने के लिए लोगों को वाहन की जरूरत होगी। दूसरी ओर अभी बेमेतरा ब्लाक के दूरदराज इलाकों से आने वाले नवागढ़, साजा, बेरला ब्लॉक से आने वालों को अभी बस से जिला मुख्यालय आने के बाद शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक पहुंचने के लिए पैदल ही दूरी तय करनी पड़ती है। ग्राम खिलोरा तक पहुंचने में फिर वापस बेमेतरा बस स्टैंड तक आने इस मार्ग पर बस तो दूर ई-रिक्शा तक नहीं चलती। ऐसे में अनजाने में यहां पहुंचने वाले लोगों को अधिक खर्च करना पड़ेगा।

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता ने जिला शिक्षाधिकारी डॉ. कमल कपुर बंजारे को फोन कर कार्यालय शिफ्ट किए जाने को लेकर विभाग का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा फोन ही रिसीव नहीं किया गया।

डीईओ से 1643 स्कूलों का ताल्लुक

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से बेमेतरा, साजा, बेरला एवं नवागढ़ के 1643 स्कूलों का ताल्लुक है । 1643 स्कूलों में 976 स्कूल शिक्षा विभाग, 323 स्कूल एसएसए समेत 1299 शासकीय स्कूल हैं। इसके अलावा एक अनुदान प्राप्त स्कूल, 342 स्कूल गैर अनुदान प्राप्त और 1 जनभागीदारी वाला स्कूल शामिल है। कार्यालयीन कामकाज के लिए इन स्कूलों के शिक्षक, प्राचार्य, अन्य स्टाफ व विद्यार्थियों को समय-समय पर डीईओ कार्यालय आना-जाना रहता है। इसके अलावा रिकार्ड शिफ्टिंग में भी समस्या आएगी।

स्कूल भवन नहीं देने प्रस्ताव हुआ पारित

शाला विकास समिति के सदस्यों के अनुसार जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय को हाईस्कूल भवन में शिफ्ट करने कई बार बैठक व भवन का निरीक्षण कर चुके हैं। इसके बाद डीईओ भी पहुंचे थे।

समिति के अध्यक्ष पेखत साहू ने बताया कि बैठक में जिला शिक्षा कार्यालय के लिए भवन देने पर असहमति जताई गई। इसका प्रस्ताव भी पारित कर लिया गया है। यहां हाईस्कूल के संचालन का निर्णय लिया गया है।


अन्य पोस्ट