बेमेतरा

जिपं अध्यक्ष ने स्कूलों का किया निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 जुलाई। शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देते हुए बेमेतरा जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने दो शासकीय विद्यालयों ग्राम राखी (जोबा) की पूर्व माध्यमिक शाला एवं ग्राम अकलवारा की प्राथमिक शाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक तरफ जहां उन्होंने बच्चों से सीधा संवाद किया, वहीं, शैक्षणिक व्यवस्थाओं का मूल्यांकन करते हुए शिक्षकों से कई विषयों पर संवाद कर सुधारात्मक सुझाव भी प्राप्त किए।
जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी विद्यालयों के निरीक्षण दौरे के तहत सबसे पहले ग्राम राखी (जोबा) की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पहुंची। वहां उन्होंने बच्चों से बातचीत की। उनकी कक्षाओं में जाकर ब्लैकबोर्ड पर पढ़ाया और उनकी पढ़ाई, लेखन क्षमता व समझ को भी परखा। उन्होंने बच्चों से शिक्षा, अनुशासन और उनकी आवश्यकताओं के बारे में खुलकर जानकारी ली।
ग्राम राखी (जोबा) के बाद वह ग्राम अकलवारा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला पहुंचीं, जहां उन्होंने बच्चों के साथ संवाद किया। उन्होंने कक्षाओं में जाकर बच्चों की पढ़ाई का स्तर जाना, शिक्षकों की उपस्थिति, नियमितता और मिड-डे मील की स्थिति की गहन समीक्षा की। वहीं, बच्चों को स्कूल में मिलने वाली मिड-डे मील की गुणवत्ता की भी उन्होंने समीक्षा की। बच्चों को पौष्टिक आहार मिल रहा है या नहीं, इस पर विशेष ध्यान दिया। छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की जानकारी लेकर उनके शिक्षा के प्रति रुझान को भी जाना। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों से शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए खुलकर चर्चा की और आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही बच्चों को आगे बढऩे का साधन बनती है।
निरीक्षण के पश्चात दोनों ही गावों के विद्यालय परिसरों में उन्होंने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि आने वाली पीढिय़ों को स्वच्छ हवा, हरियाली और जीवनदायिनी प्रकृति की सौगात देना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी द्वारा किए गए इस निरीक्षण से यह स्पष्ट है कि वह न केवल प्रशासनिक दायित्वों को गंभीरता से निभा रही हैं, बल्कि बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर संवेदनशीलता और सक्रियता दोनों प्रदर्शित कर रही हैं। यह पहल क्षेत्र में शिक्षा की स्थिति को सुदृढ़ करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।