बेमेतरा

वारदात की जानकारी आरोपी ने खुद दी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बेमेतरा, 13 जुलाई। ग्राम बारगांव में तालाब के पास विवाद के बाद युवक ने अधेड़ पर प्राणघातक वार कर हत्या कर दी। बेरला पुलिस ने छबीलाल साहू की हत्या के मामले में आरोपी जीवन यादव (22) के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। आरोपी युवक ने मृतक के साथ दोपहर में हुए विवाद के बाद आवेश में आकर देर शाम वारदात को अंजाम दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ग्राम बारगांव में शाम 6 बजे के करीब मडहा तालाब पार में मंदिर के पास छबीलाल साहू के सिर पर उसी गांव के जीवनलाल यादव ने धारदार हथियार से वारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात के बाद लोग जब मौके पर पहुंचे तब तक छबीलाल साहू खून से लथपथ हालत में अचेत पड़ा था, जिसे लोगों की मदद से 108 वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया। बेरला अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने जांच करने के बाद उसके मृत होने की पुष्टि की। रात में मृतक के शव को मरच्युरी में रखा गया था। गांव में हो रही चर्चा के अनुसार आरोपी ने वारदात को अंजाम देने की जानकारी खुद दी। पुलिस युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। धारा 103 एक बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया।
5 दिन में हत्या की दूसरी वारदात
बेरला थाना क्षेत्र मेें 6 से 11 जुलाई के मध्य हत्या का दूसरा प्रकरण है। इससे पूर्व ग्राम बूचीडीह लेंजवारा में बीते 6 जुलाई को बिहार निवासी युवक अभिषेक की हत्या साथ रहने वाली रानी पारधी ने कर दी। आरोपी महिला को जेल भेजा गया। जिले में जारी सत्र के 6 माह के दौरान हत्या के 21 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।-