बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 जुलाई। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भरचट्टी विकासखंड बेरला में बाल सदन एवं इको क्लब का गठन किया गया। शाला की शिक्षिका हिरकणी साहू ने कहा -बच्चों को जिम्मेदारी देने से बच्चों में नेतृत्व गुण विकसित करने से उनके आत्मविश्वास, समस्या-समाधान कौशल, टीम वर्क, और जिमेदारी की भावना बढ़ती है। इससे वे जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए बेहतर ढंग से तैयार होते हैं और भविष्य में सफल होने की अधिक संभावना रखते हैं। शाला में बालसभा का आयोजन किया गया। जिसमें रिंकी राजपूत को शाला नायक बनाया गया एवं विभिन्न पदों के लिए बच्चों का चयन किया गया।
इको क्लब के गठन से बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ती है, छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया जाता है। और समुदाय में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद मिलती है। इको क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर एक पेड़ मां के नाम पर पौधारोपण किया गया। एवं बच्चों को पौधे की संरक्षण की जिमेदारी दी गई। हमारी शाला में प्रत्येक वर्ष बाल सभा एवं इको क्लब का गठन करके बच्चों को जिमेदारी दी जाती है।
इस कार्यक्रम में प्रधान पाठक शत्रुघ्न लाल ठाकुर, आशीष पांडे, नीतू परगनिया, तरुण साहू, शिवकुमार मूक्ति एवं कल्पना मरकाम उपस्थित रहे।