बेमेतरा

बाल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण व सामाजिक जागरूकता पर दिया जोर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बेमेतरा, 13 जुलाई। जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता रैली एवं कार्यशाला का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खण्डसरा में हुआ। इसमें बालिका संरक्षण, महिला सशक्तिकरण व सामाजिक जागरूकता से जुड़े विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनमें जागरूकता रैली, निबंध प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता एवं कार्यशाला प्रमुख रहीं।
बच्चों को एलईडी डिस्प्ले के माध्यम से पॉक्सो एक्ट, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, बाल विवाह की रोकथाम और सखी वन स्टॉप सेंटर 181 जैसी योजनाओं की जानकारी विडियो के माध्यम से दी गई। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर समानित किया गया। बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा व शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए समाज में उनकी भागीदारी पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य लक्ष्मी साहू, पर्यवेक्षक स्मिता सिंह, जिला मिशन समन्वयक राजीव कुमार वर्मा, सेवन्तिका साहू, सखी वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक राखी यादव, जिला बाल संरक्षण इकाई से प्रभा जांगड़े सहित शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।