बेमेतरा

उद्योग के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
15-Jul-2025 3:39 PM
उद्योग के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

बेमेतरा, 15 जुलाई।  ग्राम मुड़पार में उद्योग स्थापना के लिए चल रही प्रक्रिया के विरोध में रविवार को सरपंच सुधा एवं जनपद सदस्य देवेंद्र वर्मा की अगुवाई में ग्राम वासियों ने धरना प्रदर्शन कर सीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा है कि गांव में हमेशा के लिए उद्योग स्थापना पर प्रतिबंध लगे यदि हमारी मांग नहीं मानी जाती तो हम आंदोलन को उग्र कर कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे।  नवागढ़ ब्लॉक में ग्राम मुड़पार में उद्योग स्थापना के लिए प्रारंभिक प्रक्रिया उद्योगपति द्वारा शुरू कर दी गई है। इस गांव में उद्योग लगने के बाद आसपास के गांवों के लोगों को दिक्कत होगी। बेमेतरा जिले में नवागढ़ विधानसभा को तबाह करने की बड़ी योजना चल रही है। उद्योग स्थापना के लिए इस क्षेत्र में जमीन की खरीदी बिक्री की गई है।


अन्य पोस्ट