बेमेतरा

अभाविप ने की डीईओ के आदेश को निरस्त करने की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 जुलाई। जिले के सभी सरकारी स्कूल के संस्था प्रमुख को जारी किए गए तुगलकी फरमान के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने आदेश को निरस्त करने की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है तथा मांग पूरी नहीं होने पर आने वाले दिनों में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव करने का अल्टीमेटम दिया है। बताना होगा कि जिला जिला शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश जारी किया जिसके बाद से विवाद के घेरे में हैं। इसी आदेश के संबंध में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक ने बताया कि गत 9 जुलाई को जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्र विरोधी आदेश जारी किया,जिसमें विद्यालयीन छात्रों द्वारा किसी भी प्रकार के प्रदर्शन, ताला बंद, चक्काजाम करने पर शाला प्रबंधन पर कार्रवाई करने की बात कही गई है, जो कि निंदनीय विषय है क्योंकि छात्र के लिए शिक्षक नहीं होने या विभिन्न प्रकार के असुविधा होने पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन या आंदोलन कर के अपने मांगों को रखने का विद्यार्थियों को पूरा अधिकार है और यह आदेश विद्यार्थियों के अधिकारों का हनन करती है, जो कि संविधान के विरुद्ध है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी दी कि तत्काल प्रभाव से इस आदेश को निरस्त नहीं किया जाता है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन एवं डीईओ कार्यालय का घेराव करने के लिए बाध्य रहेंगे।