बेमेतरा

आरंग विधायक की गाड़ी पर पथराव, सतनामी समाज में आक्रोश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 जुलाई। शनिवार को हुए घटनाक्रम के बाद रविवार को धर्मगुरु बालदास साहब घटना स्थल भोईना भाठा पहुंचकर मौका का मुआयाना किया । धर्मगुरु ने पुलिस प्रशासन को घटना की जांच कर 24 घंटे में कार्रवाई करने की बात कही। रविवार को रेस्टहाउस में भारी गहमागहमी की स्थिति रही। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे जिसमे महिला पुलिस भी शामिल थी। एसपी रामकृष्ण साहू व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
दरअसल, शनिवार रात को आरंग विधायक व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त गुरू खुशवंत साहेब की गाड़ी पर पथराव होने की घटना हुई, जिसके बाद सतनामी समाज के धर्मगुरु गुरु एवं पिता बाल दास साहब ने घटना स्थल निरीक्षण किया। घटना के संबंध में पुलिस अधिकारियों के जवाब से गुरु बालदास संदेह किया।
पुलिस जांच पर सवाल खड़े किए और 24 घंटे के अंदर हमलावरों को पकडऩे का अल्टीमेट दिया । गुरु बाल दास साहब ने पुत्र गुरु खुशवंत साहेब की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े किये और उनकी सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चर्चा करने की बात कही । भाजपा नेता योगेश तिवारी ने जांच करने एवं दोषियों पर कार्यावाही की मांग की । तिवारी धर्मगुरू के साथ भोईनाभाठा गए थे । इस दौरान सैकड़ों की संया में लोग मौजूद रहे।
विधायक ने हमला करने वालों की कड़ी निंदा की
आरंग विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर नवागढ़ से लौटते समय चारभांठा और भोईनाभांठा के बीच अज्ञात तत्वों द्वारा किए गए हमले की घटना को लेकर विधायक दीपेश साहू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने ने कहा यह घटना अत्यंत निंदनीय एवं चिंता का विषय है। हमारे आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब नवागढ़ में सतनाम समाज की सामाजिक बैठक में शामिल होने आए थे और रायपुर लौटते समय जिस प्रकार से उनकी गाड़ी पर हमला हुआ, वह बेहद दुर्भाग्यजनक है। ऐसी घटनाएं लोकतंत्र और सामाजिक व्यवस्था के लिए खतरा हैं। मैं इस पूरे घटनाक्रम की घोर निंदा करता हूं।
योगेश ने की हमले की निंदा, निष्पक्ष जांच की मांग
बीती रात्रि सतनामी समाज के धर्मगुरु एवं आरंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक और अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर जिले के चांरभाठा बाईपास पर हुए हमले की घटना की कड़ी निंदा करते हुए योगेश तिवारी ने बताया -आज उनके पूज्य पिता गुरु बाल दास साहेब बेमेतरा पहुंचे। उनके साथ भाजपा नेता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश तिवारी एवं उनके समर्थक भी उपस्थित रहे।
गुरु बाल दास साहेब आज आगमन पर रेस्टहाऊस पर योगश तिवारी के नेतृत्व पर समर्थकों के साथ गुरु बाल दास साहेब का स्वागत किया और बेमेतरा के बाईपास चांरभाठा मे घटना स्थल का जांच दल के साथ पहुंचकर निरीक्षण किया और एसपी से चर्चा कर सभी तथ्यों का जांच करने को लेकर चर्चा की ।और योगेश तिवारी ने इस अमानवीय कृत्य की कठोर शब्दों में निंदा की और प्रशासन से मामले की स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रशासन सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करे, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।
जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने भी इस घटना पर गहरी चिंता जताते हुए प्रशासन से मांग की कि दोषियों को तत्काल चिन्हित कर निष्पक्ष जांच करे तथा सतनामी समाज के धर्म गुरु की गाड़ी में में पत्थर से हमला हो जाए। ये गंभीर जाँच का विषय है ।
सिटी कोतवाली में मामला दर्ज किया गया
सिटी कोतवाली थाना में पुलिस ने प्रार्थी यशवंत गायकवाड भंडारपुर थाना खरोरा निवासी की रिर्पोट पर चोरभटठी से लोलेसरा तक बने बाईपास में ग्राम भोईनाभाठा के पास वाहन में पत्थर टकराने से आरंग विधायत खुशवंत साहेब को चोट आने पर अज्ञात के खिलाफ धारा 324 चार ,125 एक बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।