बेमेतरा

कमजोर परीक्षा परिणाम वाले प्राचार्यों को नोटिस जारी होगा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 जुलाई। स्थानीय टाउन हाल में जिले के समस्त हाई हायर सेकंडरी विद्यालयों के प्राचार्यों, विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, विकासखंड स्रोत समन्वयकों एवं संकुल समन्वयकों की बैठक हुई।
उक्त बैठक में मुख्य अतिथि कलेक्टर रणबीर शर्मा ने वर्ष 2025 की हाई व हायर सेकंडरी परीक्षा में राज्य प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को रजत पदक से एवं जिले के टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों प्रतीक चिन्ह से तथा प्रतिभावान खिलाडिय़ों को ट्रैक सूट व प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया। यह सम्मान जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा डॉ. कमल कपूर बंजारे के सौजन्य से प्रदत्त किया गया। साथ ही कलेक्टर रणबीर शर्मा ने विभिन्न उदाहरणों से शिक्षकों, प्राचार्यों व विद्यार्थियों से अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने पूर्ण क्षमता तथा ईमानदारी से परिश्रम करने प्रोत्साहित किया। उन्होंने उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के बिंदुवार क्रियान्वयन के लिए सक्रिय रूप से कार्य करने की बात कही, साथ ही उल्लास शपथ भी दिलाई।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे ने बैठक के विभिन्न एजेंडे पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने शाला प्रवेश उत्सव का गरिमामय आयोजन, पाठ्यपुस्तकों के वितरण व स्कैनिंग, गणवेश व सायकल वितरण, एक पेड़ मां के नाम, विद्युत देयकों का भुगतान, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, रंग रोगन, गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए कार्य योजना, हाई व हायर सेकंडरी परीक्षा परिणाम, 5वी एवं 8वी की केंद्रीयकृत परीक्षा सहित अन्य प्रमुख बिंदुओं पर राज्य से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया। 20 बिंदुओं पर कार्य योजना के क्रियान्वयन के दिए निर्देश
सहायक जिला परियोजना अधिकारी सुनील कुमार झा ने उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की एवं राज्य से प्राप्त 20 बिंदुओं की कार्य योजना के क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया। प्रोग्रामर नेहिल वर्मा एवं चंदन देव ने समग्र शिक्षा अंतर्गत विभिन्न बिंदुओं पर अपनी बात रखी। जिसमें शाला अनुदान का समुचित उपयोग, यू डाईस का अद्यतीकरण, अपार आई डी, व्यावसायिक शिक्षा, आईसीटी ट्रेनिंग, पाठ्यपुस्तकों की स्कैनिंग, विद्यालयों को भेजी जा रही सामग्रियों की गुणवत्ता निरीक्षण, आदि महत्वपूर्ण थे। वरिष्ठ प्राचार्य एसपी. कोशले ने भी विभिन्न विद्यालयीन शैक्षिक गतिविधियों पर चर्चा की। वरिष्ठ प्राचार्य एसएस ठाकुर ने भी विभिन्न विद्यालयीन शैक्षिक गतिविधियों पर चर्चा की। उक्त बैठक में सहायक परियोजना समन्वयक धनंजय शर्मा सहित जिले के चारों विकासखंड के शिक्षा अधिकारी, स्रोत समन्वयक, एवं समस्त प्राचार्य उपस्थित थे। इस अवसर पर अपर धनंजय शर्मा सहित जिले के चारों विकासखंड के शिक्षा अधिकारी, स्रोत समन्वयक, एवं समस्त प्राचार्य उपस्थित थे।
प्रतिभावान छात्र व खिलाडिय़ों को किया सम्मानित
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे ने बोर्ड परीक्षा परिणाम में राज्य में प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी सात विद्यार्थियों को चांदी के दस ग्राम सिक्के प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार जिले के सभी प्रतिभावान खिलाडिय़ों को जिन्होंने नेशनल गेम्स में जिले का प्रतिनिधित्व किया है तथा पदक प्राप्त किये है उन्हें कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा ट्रेक सूट तथा टी शर्ट देकर सम्मानित किया गया। जिले में कमजोर प्रदर्शन करने वाले प्राचार्य को शोकाज नोटिस जारी कर जवाब मंगाया जाएगा। पुन: इस वर्ष को भी शिक्षा गुणवत्ता वर्ष मनाने का निर्णय लिया गया है।—