बेमेतरा

कस्तूरबा विद्यालय में योग एवं नि:शुल्क कान जांच शिविर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,7 जुलाई। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में योग एवं नि:शुल्क कान जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में योगाचार्य दिलहरण तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. जैन कुमार साहू उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत शाला की अधीक्षिका भारती धृतलहरे ने पुष्पगुच्छ से किया। योगाचार्य दिलहरण तिवारी ने स्वस्थ जीने के लिए मूल मंत्र योग करेंगे, स्वस्थ रहेंगे, व्यस्त रहेंगे और मस्त रहेंगे दिया। योग के द्वारा विभिन्न रोगों का इलाज किस प्रकार किया जा सकता है पर चर्चा की गई। किस रोग में कौन सा योग हमें करना चाहिए योगाचार्य के द्वारा बताया गया। छात्राओं ने कुछ आसन ताड़ासन, वृक्षासन, कटिचक्रासन त्रिकोणासन करके दिखाया। आचार्य ने छात्राओं के लिए तितली आसन ताड़ासन, सर्वांगासन, हलासन, भ्रामरी अनुलोम-विलोम, भत्सिका प्राणायाम को लाभप्रद बताया। सभी व्यक्तियों को रोज योग अनिवार्य रूप से करना चाहिए। जिससे उनका स्वास्थ्य उत्तम रहे वे स्वस्थ जीवन जी सके। उत्तम स्वास्थ्य ही श्रेष्ठ धन है इसके लिए योग को जीवन में अपनाना होगा की जानकारी योगाचार्य द्वारा दी गई।
इसके बाद कान, वाणी भाषा एवं स्पीच थेरेपी के विशेषज्ञ डॉ. जैन कुमार साहू के द्वारा बालिकाओं का नि:शुल्क कान की जांच की गई जिसमें कई बच्चियों को उपचार की आवश्यकता बताई गई।
बालिकाओं के तुतलाना हकलाना संबंधित जांच की गई। साथ ही डॉक्टर जैन कुमार साहू ने कहा कि कान शरीर का महत्वपूर्ण अंग है उसकी उचित देखभाल हमें करनी चाहिए छोटी सी लापरवाही भी घातक हो सकती है किसी भी नुकीली चीजों से कानों की सफाई ना करें, इससे संक्रमण का खतरा बना रहता है। इस प्रकार की समझाइश डॉक्टर द्वारा दी गई।
अंत में अधीक्षक का भारतीय धृतलहरे ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को शाला में आने के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षिकाए राजकिरण मिश्रा, गायत्री साहू, विजयलक्ष्मी परगनिया एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।