बेमेतरा

छिरहा में आपत्ति के बाद भी खुली शराब दुकान, शराबी करने लगे मारपीट
06-Jul-2025 7:58 PM
छिरहा में आपत्ति के बाद भी खुली शराब दुकान, शराबी करने लगे मारपीट

100 मीटर की दूरी पर सरकारी स्कूल, वहां शिक्षकों की कमी

बेमेतरा, 6 जुलाई। संबलपुर के बाद ग्राम छिरहा एवं खंडसरा में एक जुलाई से शराब की नई दुकान राजस्व वृद्धि की संकल्प के साथ शुरू हो गई।

छिरहा में शराब दुकान स्थल को लेकर 19 जून को उप सरपंच बिंदिया जायसवाल ने आपत्ति दर्ज की थी। बिंदिया ने कलेक्टर एवं जिला आबकारी अधिकारी को लिखित में दिया था कि हायर सेकेण्डरी स्कूल से 100 मीटर की दूरी में शराब दुकान खोलने से छात्रों के मन में विपरीत प्रभाव पड़ेगा। इस आवेदन को दरकिनार कर एक जुलाई को शराब दुकान शुरू कर दिया गया। अब इसके आसपास शराबी करतब दिखाना शुरू कर दिए हैं।

नशे में नाली में लोटकर मारपीट करते हुए शराबियों की तस्वीर भेजते हुए एक छात्र ने लिखा है कि हायर सेकंडरी स्कूल में अंग्रेजी, इतिहास, अर्थ शास्त्र, भूगोल, भौतिकी पढ़ाने वाले टीचर नहीं है, इसकी सुध किसी ने नहीं ली। शराब दुकान खोलना सर्वोपरि हो गया। दुकान मिल गया, क्या यही है सुशासन?  छिरहा की तरह खंडसरा में एक जुलाई को शराब दुकान का शुभारंभ हो गया। खंडसरा के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर, स्कूल में मास्टर, राजस्व मंडल के लिहाज से उप तहसील, नगर पंचायत का दर्जा मांगते थक गए, किसी ने नहीं सुनी।


अन्य पोस्ट