बेमेतरा
कांग्रेस छत्तीसगढ़ सह प्रभारी ने ली बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 जून। जिला कांग्रेस कमेटी के राजीव भवन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने बेमेतरा जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती पर चर्चा की।
उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि बेमेतरा जिले के एक-एक घर-घर जाकर लोगों को भाजपा की जन विरोधी नीतियों को अवगत कराना है तथा लोगों को कांग्रेस की रीति नीति से भी परिचय कराना है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा की उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं का परिचय छत्तीसगढ़ से प्रभारी से एक-एक कर कराया।
छत्तीसगढ़ सह प्रभारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से 7 जुलाई को रायपुर में होने वाले किसान जवान संविधान जनसभा को अधिक से अधिक सफल बनाने के संबंध में विचार विमर्श किया तथा कार्यकर्ताओं से सुझाव भी मांगे। उन्होंने इस कार्यक्रम को जनता के हित में एक आवश्यक जनसभा कहा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि अधिक से अधिक आम जनता को इस जनसभा के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जनसभा स्थल पर आने के लिए प्रेरित करें ताकि इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाया जा सके।
ज्ञात हो कि 7 जुलाई को होने वाली इस सभा को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल के अगुवाई में रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में जनसभा किए जाने का निर्णय हुआ है। बैठक में सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेट, दिनेश पटेल अध्यक्ष सेवादल, जोगेंद्र छाबड़ा, मनोज शर्मा, हरीश साहू, चंद्र प्रकाश साहू, रीता पांडे, रश्मि मिश्रा, सनत धर दीवान, रूबी सलूजा, योगिता साहू, सुनील नामदेव, सीताराम यदु, बलवंत साहू, अनिल दुबे, किशुन वर्मा, सिद्धांत दीवान, संस्कार शर्मा, घनश्याम देवांगन सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


