बेमेतरा

गुधेली व बोरसी के दो दुकान में चोरी
25-Jun-2025 4:19 PM
गुधेली व बोरसी के दो दुकान में चोरी

बेमेतरा, 25 जून। ग्राम गुधेली एवं बोरसी गांव के दुकानों में चोरों ने धावा बोला ओर दो दुकानों का शटर को ऊपर उठाकर हजारों रुपए की चोरी की।  बीती आधी रात कंडरका चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुधेली के अटल व्यावसायिक परिसर जो कि मुख्य मार्ग से लगा हुआ है, जिसमें माखन बेकरी जिसके संचालक ओपी साहू ने बताया कि रात्रि 12.55 बजे शटर को ऊपर उठाकर चोर अंदर घुसे और रुपयों से भरा गल्ला उठा कर ले गया, जिसमें लगभग 8 से 10 हजार रुपये थे जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। इसी तरह ग्राम पंचायत बोरसी के कान्हा काम्प्लेक्स में स्थित लावण्या किराना स्टोर जिसके संचालक सतीश चंद्राकर हैं, उन्होंने बताया कि बीती रात करीब 2.30 बजे चोर शटर को ऊपर उठाकर अंदर आए और अंदर में रखे 4 से 5 हजार रुपये चोरी कर ले गया। पुलिस को सूचना दे दी गई है।

 इस घटनाक्रम के बारे में चोकी प्रभारी राजकुमार साहू ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हो चुकी है और उस पर कार्रवाई जारी है। फिलहाल चोरों की पहचान नहीं हो पाई है।


अन्य पोस्ट