बेमेतरा
वीसी: किराएदारों और मुसाफिरों के आधार कार्ड जांच करने के भी निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 जून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से थाना चौकी प्रभारियों की बैठक ली।
एसएसपी साहू ने कहा कि मकान में किराये पर रहने वाले किरायेदारों एवं मुसाफिरों की आधार कार्ड एप से मिलान कर सत जांच करने एवं किराया देने वाले मालिक का नाम, किरायादार का नाम, माता, पिता, एवं परिवार के सदस्यों का नाम माता पिता का नाम, वर्तमान पता, स्थायी पता, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड नं., पेन कार्ड नं., मोबाईल नंबर, शिक्षा संबंधी, फोटो, पहचानकर्ता का पूरा नाम पता एवं मोबाईल नंबर लिया जाकर आधार कार्ड की सत जांच कर चेकिंग कार्यवाही करने आवश्यक निर्देश दिए गए। आम जनता से अपील की कि बाहरी व्यक्तियों को किराए में मकान देने से पूर्व इसकी सूचना अनिवार्य रूप से थाना में नोट कराएं। किसी भी अंजान लोगो को शहर ग्रामों में ठहरने न दें साथ ही पुलिस थाना को सूचित करे। अनाधिकृतअवैध रूप से रह रहें, अवैध अप्रवासी बांग्लादेशी.रोहिंग्या घुसपैठियों एवं संदिग्ध दिखने वाले व्यक्ति जो बाहर से आकर कही रूका हो जो आपको संदिग्ध लगे तो इसकी सूचना तत्काल टोल फ्री नंबर 18002331905 पुलिस को दें।
उन्होंने अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवाओं और अन्य अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसएसपी साहू ने कहा कि तलाशी और जब्ती के दौरान फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी को अनिवार्य बताते हुए, मामलों की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होनें नए लागू तीन आपराधिक कानूनों नवीन भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रभावी क्त्रिस्यान्वयन पर विशेष बल दिया गया। कयूनिटी पुलिसिंग और अपराध नियंत्रण पर ध्यान देने के साथ-साथ मजबूत सूचना तंत्र विकसित करने के दिशा-निर्देश भी दिए गए।
उन्होंने यूल अकाउंट धारकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने और ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी, साइबर क्राइम, और सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे अपराधों के संबंध में आम जनमानस को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होनें गुमशुदा महिला पुरूष की खोजबीन के लिए विशेष अभियान आपरेशन तलाशऽ चलाकर अधिक से अधिक गुमशुदा महिला एवं पुरूष की दस्तयाबी करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिले के थाना चौकी प्रभारीगण शामिल रहे।


