बेमेतरा

सहकारी समिति के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चोरी, जुर्म दर्ज
23-Jun-2025 7:53 PM
सहकारी समिति के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चोरी, जुर्म दर्ज

बेमेतरा, 23 जून। ग्राम भैसा में संचालित सेवा सहकारी समिति का अज्ञात आरोपी ने ताला तोडक़र चोरी कर नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने समिति प्रबंधक की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भैसा में संचालित सेवा सहकारी समिति कार्यालय में 20-21 जून की रात्रि में अज्ञात व्यक्ति ने ऑफिस का ताला काटकर अंदर में रखे सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों व डिवाइस की चोरी कर ली। वही पीओएस व माईक्रो एटीएम को नुकसान पहुंचाया है। आरोपी ने 2 कम्प्यूटर सिस्टम, 2 प्रिंटर, 1 टीवी सेट, एक इनवर्टर, 4 बैटरी, 1 एसी, कूलर, 6 कैमरा, डीवीआर, 20 कैल्कुलेटर, 1 यूपीएस, कुल कीमत 3 लाख की चोरी की है। पुलिस ने प्रार्थी सुरेन्द साहू की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 331 चार, 305 एफ, 324 चार बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

ताला तोडक़र घर से नगद व जेवर की चोरी

सिटी कोतवाली के खंडसरा चौकी क्षेत्र के ग्राम कांपा में प्रार्थी शत्रुहन चंद्राकर के घर में अज्ञात आरोपियों ने 18 जून को घर के अलमारी के अंदर रखे नगद रकम व जेवर चोरी कर ली । पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

मोटर साइकिल पार

जिला मुख्यालय के सीएचएमओ कार्यालय के सामने रितुराज भुवाल के घर के पास अज्ञात आरोपी ने एक मोटर सायकल की चोरी कर ली जिस पर प्रार्थी ने आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली में अपराध कायम कराया हैं।


अन्य पोस्ट