बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 जून। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत श्रमिक परिवारों के होनहार बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस योजना में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेश स्तरीय टॉप-10 मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाता है।
इस योजना के अंतर्गत टॉप-10 में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों को एक लाख की प्रोत्साहन राशि एवं एक लाख का दोपहिया वाहन क्रय करने के लिए अनुदान प्रदान करने का प्रावधान है, जिससे उनकी उच्च शिक्षा एवं आवागमन की सुविधा को सशक्त किया जा सके।
इसी तारतम्य में सिविल लाइन स्थित सर्किट हाउस रायपुर में आयोजित गरिमामय समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बेमेतरा जिले की दो प्रतिभाशाली छात्राओं को सम्मानित किया। अनीता साहू, पंजीकृत हितग्राही (श्रमिक) की पुत्री रितु साहू, जिन्होंने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश स्तरीय टॉप-10 में 10वां स्थान प्राप्त किया, को 2 लाख की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार, गंगेश्वरी वर्मा पंजीकृत श्रमिक की पुत्री गीतिका वर्मा को कक्षा 10वीं की परीक्षा में प्रदेश स्तर पर टॉप-10 में स्थान पाने के लिए 2 लाख की सम्मान राशि प्रदान की गई।
इस प्रकार जिला की दो बेटियों ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। दोनों छात्राओं को कुल मिलाकर 4 लाख की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। यह सफलता न केवल व्यक्तिगत मेहनत की मिसाल है, बल्कि छत्तीसगढ़ शासन की कल्याणकारी योजनाओं की सकारात्मक परिणाम भी है।


