बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 जून। जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा के द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर स्थानीय वृद्धा आश्रम जाकर वृद्धजनों की सेवा तथा उन्हें भोजन कराया एवं राहुल गांधी के दीर्घायु होने के लिए वृद्धजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने कहा कि राहुल गांधी आज भारतीय राजनीति में एकमात्र ऐसे योद्धा हैं, जो भाजपा के धन बल एवं शासकीय संस्थाओं के दुरुपयोग के खिलाफ अकेले खड़े हुए हैं। संविधान की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, ऐसे योद्धा का सानिध्य हमें प्राप्त हो रहा है, जो गरीबों और दलितों के हक में अपनी आवाज बुलंद करता है।
इस अवसर पर.ललित विश्वकर्मा सुरेंद्र तिवारी सुमन गोस्वामी सनत धर दीवान मनोज शर्मा शत्रुघ्न साहू रश्मि मिश्रा रीता पांडे रूबी सलूजा योगिता साहू अखिलेश मिनटा नामदेव राजू साहू रवि रजक निलेश वैष्णव श्रीराम यदु सीताराम यदु बलवंत साहू दया सिंह वर्मा गुरेंद्र वर्मा तोकेश्वर साहू संस्कार शर्मा घनश्याम देवांगन कौनैन अली गोलू वर्मा संस्कार शर्मा राहुल जोशी उत्पल गायकवाड सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


