बेमेतरा

स्कूलों में दबिश, नदारद मिले शिक्षक
20-Jun-2025 7:05 PM
स्कूलों में दबिश, नदारद मिले शिक्षक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 20 जून। जिला मुख्यालय के सरकारी स्कूलों में गुरुवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने दबिश दी। स्कूल में शिक्षक समय पर नदारद मिले ।

ज्ञात हो कि गर्मी के समय को देखते हुए स्कूलों में सुबह की पाली प्रात: 7 से 11 बजे तक स्कूल का समय निर्धारित की गई है। स्कूल में निरीक्षण के लिए पहुंचे अधिकारियों को सुबह 7.35 तक स्कूल में ताला लटका हुआ मिला है। प्रधान पाठक और स्टाफ समय पर स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं।

19 जून को सहायक जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भूपेन्द्र कुमार साहू व अरुण कुमार खरे विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा ने संयुक्त रूप से विभिन्न स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण। जिसमें सबसे पहले सुबह 7.35 मिनट पर शासकीय प्राथमिक शाला विद्यानगर बेमेतरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। स्कूल बंद पाया गया। स्कूल में ताला लगा हुआ था। बच्चे बाहर घूमते हुए मिले। शासकीय प्राथमिक शाला पिकरी में भी 7.45 तक प्रधान पाठिका केशर ठाकुर, राजू कुर्रे अनुपस्थित थे। स्कूल बंद पाए जाने पर संबंधित प्रधान पाठक व स्टॉफ के विरुद्ध कार्रवाई होगी। अनुपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं पर भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल पिकरी के संकुल समन्वयक सुखनंदन अनंत सहित समस्त स्टाफ अपने कर्तव्यों पर उपस्थित मिले।

तत्पश्चात सुबह 8.20 शासकीय प्राथमिक स्कूल हथमुड़ी विकासखंड बेमेतरा में भी समस्त स्टाफ व संकुल समन्वयक आकाश सोनी सहित सभी उपस्थित थे। शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूल राखी विकासखंड साजा का भी सुबह 9 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जहां पर प्रधान पाठिका गायत्री जोगी सहित समस्त शिक्षक साथी कक्षाओं में पढ़ाते हुए मिले।

सुबह 9.50 बजे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेजेस देवकर पहुंचे। जहां जिम, स्कूल, मध्यन्ह भोजन की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया गया। शासकीय हाई स्कूल निनवा में समस्त शिक्षक साथियों के साथ पुस्तकों का स्कैनिंग का कार्य प्रगति पर हैं। शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल निनवा में एक शिक्षिका मातृत्व अवकाश पर हैं तथा अन्य शिक्षक साथी अपने कर्तव्यों पर उपस्थित थे।

 समस्त स्कूलों तथा समस्त शिक्षक साथियों को शाला समयानुसार पढ़ाई कराने, शासकीय कार्यों को समय पर पूरा करने, स्कूल परिषद को साफ सुथरा, बच्चों को स्वास्थ्य रखने, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, पुस्तक स्कैनिंग व वितरण, डेली डायरी, एक पेड़ मां के नाम पौधा लगाने, सर्वांगीण विकास के लिए अनिवार्य रूप से अपने कर्तव्यों का तथा शासन के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का आवश्यक निर्देश दिए हैं।


अन्य पोस्ट