बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 जून। पेयजल संकट का सामना कर रहे जिला मुख्यालय में एक तरफ मानपुर वार्ड के रहवासियों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है, वहीं नया बस स्टैंड के सामने पाईप लाइन डैमेज होने की वजह से लाखों लीटर मीठा पानी बेकार बह गया। पाईप लाईन के डैमेज होने की वजह से नया बस स्टैंड व आसपास के इलाके में लबालब पानी भरा रहा। पाईप लाईन डैमेज होने के 10 घंटे बाद भी जिम्मेदारों द्वारा संधारण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया, जिससे आने वाले दिनों में जल बहाव की स्थिति कायम रहेगा ।
लीकेज के कारण रोज बह रहा है पानी
नगर पालिका प्रशासन और पीएचई की लापरवाही का एक और बानगी सामने आया है। शहर के मुख्यमार्ग में नया बस स्टैंड के सामने कवर्धा रोड़ की ओर लबे अर्से से लीकेज पाईप लाईन बुधवार को वाहन के गुजरने से डैमेज हो गया जिससे सुबह 9 बजे तक अमोरा से फिल्टर कर वार्डो में सप्लाई किया जा रहा कीमती जल बेकार नालियों व सडक़ों पर बह गया है। करीब 3 घंटे के दौरान 3 लाख लीटर से भी अधिक पानी बहने की बात नागरिकों द्वारा कही जा रही है। लोगों ने बताया कि पहले से ही लीकेज के कारण रोजाना पानी बहता रहता था। बीते तीन-चार दिनों से लीकेज का दायरा अधिक हो गया था कि बुधवार की सुबह वाहनों के आने-जाने के दौरान लीकेज पूरी तरह गड्ढे में तबदील हो गया।
जिला मुख्यालय में दो दिन पहले संरक्षण के लिए
निकाली थी पदयात्रा
जिला मुख्यालय में सोमवार को जिला प्रशासन की पहल पर जल वन, जन पदयात्रा निकाल कर जलसरंक्षण के लिए संदेश दिया गया था। कार्यक्रम में जलसंकट की स्थिति को देखते हुए जल सरंक्षण व पानी बचाव के लिए प्रयास करने के वादे किए गए थे, लेकिन बुधवार को जिस तरह से लाखों लीटर पानी तीन घंटे तक बहते रहा, उसे उसे रोकने के लिए कोबिया सप्लाई युनिट को बंद रखने तक की जहमत नहीं उठाई गई। यह अपने आपमें एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।
कबीर कुटी की पानी टंकी से जलापूर्ति
बताया गया कि नगर के कबीर कुटी के पास पानी टंकी में अमोरा प्लांट से मीठा पानी आपूर्ति किया जाता है लेकिन बुधवार की सुबह सप्लाई लाईन के डैमेज होने की वजह से पानी टंकी में जलभराव नहीं होने से बुधवार को नगर के वार्ड 1 से 5 व वार्ड 20 से 21 के हजारों घर में पेयजल सप्लाई प्रभावित होने से लोग परेशान रहे। पालिका के सूत्रों के अनुसार डैमेज पाईप लाईन के संधारण की जिम्मेदारी पीएचई विभाग के पास है। पाईप लाईन डैमेज होने के 12 घंटे बाद भी पीएचई विभाग द्वारा संधारण का काम प्रांरभ नहीं किया गया है। संधारण नहीं होने की वजह से गुरूवार को भी सप्लाई बंद रहने की संभावना है।
पानी टैंकर का करते रहे इंतजार
शहर के अंदर महज 500 मीटर के दायरे में दो तरह की तस्वीर बुधवार को सामने आई। एक तरफ मानपुर वार्ड के शिव मंदिर के आसपास के रहवासी दैनिक जरूरत के लिए पानी टैेंकर के आने का घंटों इंतजार करते रहे। तो कुछ रहवासी दूरदराज इलाके से बाईक में पानी लाकर घर पहुंचा रहे थे। वहीं शहर के अंदर लाखों लीटर पानी बेकार बह रहा था। मानपुर वार्ड के पिकू वर्मा ने बताया कि वार्ड में कई महीनों से रहवासी पेयजल संकट की स्थिति का सामना करते आ रहे हैं।
पीएचई की है जिम्मेदारी
सीएमओ नगर पालिका कोमल सिंह ठाकुर ने कहा कि जहां पर पाइप लाइन डैमेज हुआ है, वहां पर पीएचई विभाग द्वारा पाइप लाइन विस्तार का काम किया जा रहा है। विभाग ने संधारण की जिम्मेदारी ली है। पीएचई को डैमेज के संधारण करने कहा गया है। सप्लाई का टेस्टिंग किया जा रहा है। अभी तक नगर पालिका को हैंडओवर नहीं किया गया है।
जल्द-से-जल्द सुधरवाने का काम किया जाएगा-एई
एई पीएचई नायक ने कहा कि मौके पर डैमेज पाइपलाइन को दुरुस्त किया जाएगा। फिरहाल कब तक दुरुस्त करेंगे यह तय नहीं हुआ है। जल्द-से-जल्द सुधरवाने का काम किया जाएगा।


