बेमेतरा
हरदी में शाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुईं जिपं अध्यक्ष
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 जून। ग्राम हरदी के शासकीय हाई स्कूल में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव समारोह में गांव की शिक्षा संस्कृति को एक नई ऊर्जा मिली। इस समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी जी ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया और शिक्षा के प्रति गहरा संदेश दिया।
कार्यक्रम का आयोजन शाला प्रबंधन समिति एवं शाला परिवार के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जहाँ नवप्रवेशी बच्चों का पारंपरिक तिलक, पुष्प और मिठाई से स्वागत कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा शिक्षा केवल ज्ञान का साधन नहीं है, बल्कि आत्मबल, संस्कार और आत्मनिर्भरता की नींव है। गाँव का हर बच्चा पढ़े और आगे बढ़े, यह हमारी परम्परा है।
उन्होंने शिक्षकों और पालकों से अनुरोध किया कि बच्चों को शिक्षा से जोडऩे की यह पहल तभी सफल होगी जब घर और विद्यालय दोनों मिलकर प्रयास करें। कार्यक्रम के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों की आँखों में नया जोश देखने को मिला, वहीं ग्रामवासी और शाला परिवार इस आयोजन से गदगद दिखे। शिक्षकों ने कहा कि कल्पना तिवारी जी का सरल और प्रेरणादायी संवाद हमेशा बच्चों को आगे बढऩे की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर अध्यछ शाला प्रबन्धन समिति उभय पाल, राजेश पाल, सपना सुनील देशलहरे सरपंच, प्रवीण परगनिहा, भुलु राम वर्मा जी, पुनीत राम जांगड़े , समस्त पंच गण। और शाला में पढ़ रहे बच्चो के पालक, हरदी और लाटा ग्रामीण शामिक हुए।


