बेमेतरा

ठेठवार यदुवंशी समाज गौवंश के संरक्षक - योगेश
18-Jun-2025 2:59 PM
ठेठवार यदुवंशी समाज गौवंश   के संरक्षक  - योगेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 18 जून। ग्राम मटका में यादव ठेठवार समाज द्वारा आयोजित वार्षिक बैठक एवं सम्मान समारोह में भाजपा किसान नेता एवं सर्व हिन्दू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर यादव ठेठवार समाज द्वारा उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

योगेश तिवारी ने कहा कि ठेठवार यदुवंशी समाज गौवंश के सेवक है और आज छतीसगढ़ के सभी समाजों के साथ यदुवंशी समाज का तालमेल है । योगेश तिवारी ने समाज की एकता, संगठन और सांस्कृतिक परंपराओं की सराहना करते हुए कहा कि यादव समाज ने सदैव छत्तीसगढ़ की सामाजिक चेतना और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उन्होंने समाज के युवाओं से आग्रह किया कि वे शिक्षा, सेवा और संगठन के माध्यम से समाज और राष्ट्र के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाएं।

 

समारोह मे समाज के वरिष्ठजनों और पदाधिकारियों ने योगेश तिवारी को शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।

 तिवारी ने इस स्नेह और सम्मान के लिए समाज का आभार जताया। यादव ठेठवार समाज द्वारा आयोजित वार्षिक बैठक में उपस्थित होने वाले प्रमुख लोगों में अंजोर सिंह यदु, जितेन्द्र यदु, भुरूवा यदु, हीरालाल यदु, डॉ बीपी यदु, मनोज यदु, भोन्दू यदु, कोमल यदु, सिवरचन यदु, राजेंद्र यदु, रमेश यदु, मुन्ना यदु, नरेश यदु, गोपाल यदु, मनोहर यदु, टेकू यदु, महेन्द्र यदु, बल्ला यदु, शेष यदु, पंचु यदु, ईश्वर यदु, दौलत यदु सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहें।


अन्य पोस्ट