बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 जून। स्थानीय स्वामी आत्मानंद विद्यालय में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष विजय सिन्हा ने नव प्रवेशी छात्रों का सम्मान किया। इस अवसर पर छात्रों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया और उन्हें विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। विजय सिन्हा ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय में शाला प्रवेशोत्सव में छात्रों का समान किया और सभी स्कूल स्टॉफ को नए शिक्षण सत्र की शुभकामनाएं दी।
विजय सिन्हा ने कहा कि शिक्षा समाज का दर्पण है और शिक्षा एक अच्छे समाज की बुनियादी जरूरत है। बिना शिक्षा समाज की दिशा तय नहीं की जाती। शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद स्कूल ने एक क्रांति लाया है। शासकीय स्कूल है जहां सीजीबीएसई पाठ्यक्रम है अंग्रेजी माध्यम है और इसका रिजल्ट भी अच्छा है। हमें अच्छे राष्ट्र निर्माण के लिए अच्छी शिक्षा व्यवस्था देनी ही होती है। शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में विकास तंबोली, गौरव साहू ,नीतू कोठारी, लक्की साहू, सीमरन ताम्रकार सहित स्कूल के समस्त स्टॉफ और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
मुंह मीठा कराकर किया गया स्वागत
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सण्डी के परिसर में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। साथ ही साथ बच्चों को गणवेश वितरण भी किया गया। मुय अतिथि सेवाराम साहू सरपंच ने प्राथमिक शिक्षा को शिक्षा की नींव की संज्ञा दी है। यह बच्चों के भविष्य के लिए एक मजबूत आधार तैयार करती है। बच्चों में असीमित प्रतिभा छिपी रहती है। केवल उसे उजागर करने की आवश्यकता होती है। इस अवसर पर संस्था प्रमुख मनीषा देवांगन, शिक्षक ओमनारायण साहू, छगन साहू, तोरनलाल साहू, रविशंकर साहू, उत्तम साहू, प्रधान पाठक वीरेंद्र कुमार सिन्हा, शिक्षक लोकेश साहू,नीलेश वर्मा, राधेश्याम ईसदा, रामस्वरूप साहू एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
बच्चों की आरती उतार कर, तिलक लगाकर किया स्वागत
शासकीय प्राथमिक शाला बीजागोड़ में शाला परिवार ने बच्चों की आरती उतारकर, गुलाल से तिलक करके, क्राट पेपर से फूल बनाकर भेंट किया। ग्रीटिंग कार्ड के अनोखे तरीके गले लगना, प्रणाम, पिंकी शेक, हेलो, हाथ मिलाना, हाई फाई जैसी मजेदार गतिविधियों से बच्चों का स्वागत किये। ग्राम के सरपंच ईश्वर वर्मा ने बच्चों को मिठाई खिलाकर गणवेश वितरित किया गया। मध्यान्ह भोजन में आज बच्चों को खीर पूड़ी परोसा गया। इस अवसर पर प्रधानपाठक विशेषसर नेताम, सरपंच बीजागोड़ ईश्वर वर्मा, नवाचारी शिक्षिका चंदा सिन्हा एवं रसोइया बहनें सुमित्रा और संगीता यादव उपस्थित रहे।
नवप्रवेशी बच्चों का किया स्वागत
शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कारेसरा में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भुवनेश्वर चंद्राकर सरपंच ग्राम पंचायत कारेसरा ने नव प्रवेशी बच्चों को गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय के अध्यक्ष नारद साहू के द्वारा भी संबोधित किया। कायक्रम में प्राचार्य हेमिन मारकंडे, व्यायाता बीएम सिंह, पूनम सिंह, सीएसी बलदाऊ गायकवाड़, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला हृदय राम निर्मलकर, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला मिथिला अहिरवार आदि उपस्थित थे।
प्राथमिक शाला तेलगा में मनाया शाला प्रवेशोत्सव
शासकीय प्राथमिक शाला तेलगा में नव प्रवेशी बच्चों को गुलाल लगाकर, मिष्ठान खिलाकर व गणवेश वितरण करके शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया व नव प्रवेशित बच्चों को प्रवेश दिया गया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच राजेश नायक, उपसरपंच रामकुमार सेन, ग्राम सचिव कुंभकरण साहू, पंच गण सोभित पाटिल, टिकेंद्र पाटिल, शेषनारायण टंडन, भाजपा युवा मोर्चा भिंभौरी मंडल महामंत्री पोषण निर्मलकर, पूर्व उपसरपंच नरहर निर्मलकर, तेजप्रताप पाटिल, प्रधान पाठक गणेश शिवारे, शिक्षक ललित देवांगन, रमेश ठाकुर, मन्नू लाल साहू और शिक्षिका रीना पांडे उपस्थित रहे।