बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 जून। ग्राम लुक में रविवार की शाम युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते टंगिया मार कर हत्या की। रविवार को हत्या के बाद जांच के लिए गांव पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार ग्राम लुक में लोगों के बीच ताश खेल रहे धिराज वर्मा पर टंगिया से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया था। वारदात की खबर लगते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचकर रोते बिलखते रहे। हत्या की खबर लगने के बाद परपोड़ी पुलिस गांव पहुंची थी कि लोगों के असंतोष का सामना पुलिस टीम को करना पड़ा।
सूत्रों के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सीधे परपोड़ी पहुंचा था। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी अक्षय कौशल ने जुर्म स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि पुरानी रंजिश रखकर धिराज वर्मा को जान से मारने के लिए टंगिया लेकर दैहान मंच के पास आकर धिराज वर्मा को हत्या करने के लिए टंगिया से गला, चेहरा, पीठ, हाथ की कलाई पर प्राणधातक हमला किया। आरोपी के पास से टंगिया एवं मोटर सायकल व अन्य साक्ष्य बरामद कर जब्त किए गए।
दहशतगर्दी देख ताश खेल रहे लोग भागे
गांव के दैहान चौक में धिराज के साथ गांव के कई लोग ताश खेल रहे थे, तभी आरोपी अक्षय कौशल ने लोगों के देखते ही देखते गांव के चौक में हत्या कर दी। आरोपी के गुस्से को देख मौके पर मौजूद लोग तत्काल भाग खड़े हुए। हालांकि जांच में पहुंची पुलिस को मौके से ताश पत्ती व कुछ समान मिले हैं।
बड़े भाई ने दर्ज कराया हत्या का प्रकरण
रविवार को प्रार्थी परस वर्मा लुक थाना परपोड़ी जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके छोटे भाई धिराज वर्मा की गांव के अक्षय कौशल से पुरानी रंजिश थी। धिराज वर्मा करीब 3-4 माह बाद जेल से जमानत पर छूटकर वापस गांव आने से इतनी जल्दी जमानत पर कैसे आ गया, सोचकर रंजिश में गुस्सा था। धिराज वर्मा गांव दैहान के मंच में गांव के लोगों के साथ ताश खेल रहा था कि शाम करीब 5 बजे अक्षय कौशल अपने घर जाकर टंगिया को लेकर अपने घर के मोटर साइकिल से दैहान मंच के पास आकर टंगिया को लेकर मंच पर चढक़र टंगिया से धिराज वर्मा को जान से मार डालने की नीयत से उसके गला, चेहरा, पीठ, हाथ की कलाई को टंगिया से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी। इस रिपोर्ट पर थाना परपोड़ी में आरोपी के विरूद्ध धारा 103 (1) बीएनएस अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मृतक धिराज वर्मा के शव का पंचनामा कार्यवाही कर सीएचसी साजा से पीएम कराया गया।
साल भर पहले विवाहिता की हत्या का मामला नहीं सुलझा पाई पुलिस
परपोड़ी थाना क्षेत्र के इस गांव में साल भर पूर्व भी एक विवाहित महिला की हत्या कर उसके शव को जमीन में दबा दिया गया था। प्रकरण के बाद से मृतका का पति फरार है । इस मामले पर अब तक पुलिस तह तक नहीं पहुंच पाई है। पुराने मामले को सुलझाने सेे हो रही देरी की वजह से रविवार को प्रकरण में गांव पहुंची पुलिस को लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा।
आरोपी अक्षय कुमार कौशल निवासी लुक, थाना परपोड़ी जिला बेमेतरा को विधिवत गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
बीते 16 मई को थाना क्षेत्र के ग्राम पथर्रीकला में युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर फांसी लगा ली थी। यह हत्या का दूसरा प्रकरण रहा।


