बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 जून। जिला कांग्रेस कमेटी ने बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के नेतृत्व में बेमेतरा के हृदय स्थल पुराना बस स्टैंड में भाजपा तथा ईडी के नाम का पुतला फूंका गया।
इस अवसर पर छाबड़ा ने कहा कि भाजपा नेतृत्व के पास आज जनता को दिखाने के लिए कोई काम नहीं रह गया है। जनहित में आवाज उठाने वालों की आवाज दबाने के लिए ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है। भाजपा को इतना डर सताने लगा है कांग्रेस से की जिला कांग्रेस कमेटी भवन सुकमा को भी कवासी लखमा प्रकरण में संपत्ति के रूप में दिखाकर अटैच किया गया है। जब से छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है आम जनता के काम नहीं हो रहे हैं। लोगों ने जिस सोच के साथ सत्ता परिवर्तन किया गया था आज आम जनता पछता रही है। यही हाल केंद्र की भाजपा सरकार का है अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए भाजपा के द्वारा प्रवर्तन निदेशालय ईडी का भरपूर दुरुपयोग किया जा रहा है लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा के इन काले कारनामों से डरने वाले नहीं हैं जनहित की आवाज हमेशा बुलंद करते आए हैं और करते रहेंगे।
इस कार्यक्रम में शशि प्रभा गायकवाड जिला पंचायत सदस्य, मिथिलेश वर्मा, मिंटा नामदेव, मनोज शर्मा ललित विश्वकर्मा, प्रांजल तिवारी, राजू साहू, जोगेंदर छाबड़ा, राम ठाकुर, तोकेश्वर साहू, प्रकाश ठाकुर, रघु तिवारी, नरेश सिंह परपोड़ी, लाला साहू भिखम साहू, रवि गुप्ता, अतुल साहू, ऋतिक तिवारी, कौनेन अली उत्पल गायकवाड़ उपस्थित थे।


