बेमेतरा
अपराधों, गुम इंसान और लंबित शिकायतों
के जल्द निपटारे के दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 जून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने रात्रि में थाना बेरला पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने नए लागू तीन आपराधिक कानूनों के नवीन भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया गया।
एसएसपी ने कहा कि इन कानूनों से न्याय प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और तकनीकी रूप से सुदृढ़ होगी। साथ ही समयबद्ध मामलों का शीघ्र निपटारा कर 60 से 90 दिनों के भीतर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। साथ ही, उन्होंने तलाशी और उन्होंने थाना में लंबित अपराधों, मर्ग, गुम इंसान और लंबित शिकायतों व फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने पर जोर दिया।
उन्होंने साप्ताहिक डायरी समय पर भेजने, म्यूल अकाउंट धारकों और सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे अपराधों पर कड़ी निगरानी रखने, अवैध गतिविधियों जैसे शराब, जुआ, सट्टा, नशा आदि पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत महिला एवं बाल अपराधों के निराकरण की पहल। रात्रि गश्त, विजिबल पुलिसिंग, और यातायात नियमों को लेकर जन जागरूकता पर जोर दिया।
साइबर अपराधों की जांच में डिजिटल साक्ष्यों की सुरक्षा और प्रभावी प्रबंधन अत्यंत आवश्यक है। साथ ही सभी थाना प्रभारी को सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखने और कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनानेे के निर्देश दिए। जब्ती के दौरान वीडियोग्राफी को अनिवार्य बताया।
विजिबल पुलिसिंग और चेकिंग अभियान में तेजी लाने, यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों के निराकरण के लिए ऑपरेशन मुस्कान चलाने भी निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसडीओपी विनय कुमार, थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह आदि मौजूद थे।


