बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 जून। ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध तरीके से मुरूम व मिट्टी खनन करने के बाद माफिया शहर के अंदर पैठू जलाशय की खुदाई कर खपाने में जुट गए हैं। सडक़ निर्माण के लिए मुरूम दर्शाकर कतरी को खपाने के लिए खनिज संपदा का बेतरतीब तरीके से अंधाधुन दोहन किया जा रहा है। सडक़ निर्माण के लिए गौठान को भी नुकसान पहुंचाने की शिकायत सामने आई है। जिला मुख्यालय के आसपास अब बायपास निर्माण के लिए खनन कर लाल मिट्टी को सडक़ बनाने के लिए खपाया जा रहा है।
जानकारी हो कि नगर के वार्ड एक के तालाब के किनारे पैठू तालाब का बेतरतीब तरीके से खनन किया गया है। बारिश के दिनों में तथाकथित जलभराव के लिए जरूरी होना बताकर खतरनाक गहराई वाली खुदाई की जा रही है। बताना होगा कि इस वार्ड के रहवासियों ने आज से 360 दिन पूर्व जनदर्शन में आवेदन सौंपकर श्रमदान से खनन करने की मांग की थी, जिसके बाद चैनमाउंटेन व खनन मशीनें लगाकर करीब 100 वाहन से अधिक मिट्टी निकाली गई है, जिससे जलभराव के समय खतरा और बढ़ जाएगा। नगर पालिका सीएमओ कोमल ठाकुर ने बताया कि खनन के लिए खनिज शाखा से केवल एनओसी मांगी गई थी। इसके अलावा पालिका को खनन को लेकर जानकारी नहीं दी गई। वार्ड पार्षद राजकुमार खांडे ने बताया कि जलभराव के लिए पैठू तालाब का खनन किया गया है। अब जलाशाय का खनन हो रहा है। खनिज अघिकारी अर्चना ठाकुर से जानकारी लेने का प्रयास किया गया पर अधिकारी कार्यालय में नहीं मिलीं और ना ही कॉल रिसीव किया। वहीं नवागांव पिकरी के जलाशय को भी खनन कर नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इससे पूर्व बीते सत्र के दौरान बारिश प्रारंभ होने से पूर्व जलाशय की तस्वीर खराब करते हुए मिट्टी निकालने के लिए चोरी की गई थी। इस बार भी पुरानी बात दोहराते हुए खनन किया जा रहा है।
कई गांव में अवैध खनन की ढेरों शिकायत, पर विभाग मौन
जिला मुख्यालय के आसपास के कई गांवों में मुरूम व मिट्टी खनन के लिए गैंग सक्रिय हैं, जिसे लेकर समय-समय पर आवाज उठाई जाती रही है। वावजूद खनन जारी है। ग्राम मोहतरा, कुसमी, ओटेबंद, कोबिया, झाल, गांगपुर, चेचानमेट समेत कई गांवों में हो रहे खनन को रोकने में राजस्व खनिज विभाग के जिमेदार हाथ खींच रहे हैं। बहरहाल बारिश प्रारंभ होने के पूर्व खनन का काम जमकर किया जा रहा है।
श्रमदान से खनन किया जाता तो तरीके से होता
जानकार बताते हैं कि जिस तरह से मशीन से खनन किया गया है। उससे खतरा हो सकता है। इसी काम को श्रमिकों से कराया जाता तो बेहतर व सुरक्षात्मक तरीके से खनन किया जा सकता था ।
गौठान के पीछे जलाशय का खनन कर पहुंचाया नुकसान
ढोलिया चंदनु मार्ग में सडक़ निर्माण के दौरान मुरूम खपाने के लिए ग्राम पंचायत पंडरभ_ा के जलाशय का जबरदस्ती खनन किया गया, जिसके लिए पंचायत द्वारा लाखों खर्च कर तैयार किए गए गौठान पर भारी भरकम वाहन चलाकर व गौठान के पीछे जलाशय की मिट्टी निकालने के लिए गौठान का जाला तोड़ा गया था।
साथ ही गौठान को कई तरह से नुकसान पहुंचा है। पंचायत द्वारा संधारण का मांग किए जाने के बाद भी जिमेदार द्वारा संधारण नहीं कराया जा रहा है।
खनन करने वालों के खिलाफ शिकायत की जाएगी-ईई
ईई, जलसंसाधन चंद्रशेखर शिवहरे ने कहा कि जिले के अंदर बांध व जलाशय का खनन करने वालों के खिलाफ शिकायत की जाएगी। जानकारी मिलने पर जलसंसाधन विभाग को सूचना जरूर दें।


