बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 जून। छत्तीसगढ़ राज्य के अलग-अलग जिलों के 36 सक्रिय और नवाचारी शिक्षकों की शैक्षिक गतिविधियों पर आधारित नवाचारी क्रियाकलापों की पुस्तक ‘उदीम - सीखने सिखाने का एक प्रयास’ का विमोचन व लेखक शिक्षकों का रायपुर के वृन्दावन हाल में समारोह में सम्मान किया गया।
इस समारोह में नवागढ़ विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला मगरघटा की नवाचारी शिक्षिका शीतल बैस एवं साजा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला बीजागोड़ की नवाचारी शिक्षिका चंदा सिन्हा का अतिथियों ने समान किया। मुय अतिथि सुनील सोनी पूर्व सांसद व विधायक रायपुर दक्षिण उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि सुनील सोनी विधायक ने कहा कि नवाचारी गतिविधियों आधारित पुस्तक ‘उदीम’ में बालवाड़ी स्तर से लेकर माध्यमिक स्तर तक के बच्चों को अंक, अक्षर व मात्रा ज्ञान, भाषायी कौशल, गणितीय कौशल, विज्ञान के सरल
प्रयोगों के माध्यम से विज्ञान को रुचिकर बनाने, अनुपयोगी व कबाड़ के वस्तुओं से उपयोगी व सजावटी वस्तु निर्माण की कला, बांस कला, मिट्टी कला, प्रिंट रिच वातावरण, खेल खेल में शिक्षा, वातावरण को हरितम समृद्ध करने पर्यावरणीय शिक्षा, पूर्व व्यावसायिक शिक्षा आदि पर रोचक तरीके से गतिविधियों को शामिल किया गया है। जिसके द्वारा बच्चों को एक आनंददायी वातावरण में अपेक्षित अधिगम लक्ष्य प्राप्ति की ओर ले जाया जा सकता है।
यह पुस्तक बच्चों को नए सत्र में विद्यालय एवं पढ़ाई से जोडऩे में सहायक सिद्ध होगा। पुस्तक का संयोजन शिक्षक लोकेश कुमार वर्मा एवं संपादन शिक्षिका भारती वर्मा व सह संपादन व्यायाता सईदा खान के द्वारा किया गया है।


