बेमेतरा

ऑपरेशन तलाश के तहत गुम लोगों को खोजने के निर्देश
05-Jun-2025 4:50 PM
ऑपरेशन तलाश के तहत गुम लोगों को खोजने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 5 जून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के राजपत्रित अधिकारियो, थाना, चौकी प्रभारियो के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक ली गई। इस बैठक में गुमशुदा महिला-पुरूष की खोजबीन के लिए 1 से 30 जून तक विशेष ‘ऑपरेशन तलाश’ चलाकर अधिक से अधिक गुमशुदा महिला एवं पुरूष की दस्तयाबी करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होनें नए लागू तीन आपराधिक कानूनों नवीन भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया गया। एसएसपी ने कहा कि इन कानूनों से न्याय प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और तकनीकी रूप से सुदृढ़ होगी। साथ ही समयबद्ध मामलों का शीघ्र निपटारा कर 60 से 90 दिनों के भीतर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। साथ ही, उन्होंने तलाशी और जब्ती के दौरान फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी को अनिवार्य बताते हुए, मामलों की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी साहू ने विजिबल पुलिसिंग को बढ़ावा देने, रात में गश्त, पेट्रोलिंग, कॉम्बिंग ऑपरेशन, सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम, तथा गोवंश तस्करी पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होनें थाने में पंजीबद्ध एक्सीडेंट के सभी प्रकरणों में मोटर व्हीकल एक्ट की धारा जोडऩे के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। सायबर प्रहरी अभियान, त्रिनयन एप और सशक्त एप के प्रभावी उपयोग पर भी जोर दिया गया। इसके साथ ही हमर पुलिस हमर बाजार एवं हमर पुलिस हमर गांव जैसे अभियानों के माध्यम से जन-जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए गए।


अन्य पोस्ट