बेमेतरा

डेढ़ साल से कर रहे संघर्ष, अब नए सिरे से देना होगा आवेदन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 जून। ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बने निकायों में रहने वाले हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ लेने के लिए नए सिरे से आवेदन करना होगा। निकायों के ऐसे हितग्राही, जिन्हें योजना की एक किस्त मिल चुकी है, उन्हें ही लाभ मिल सकेगा। इसके बाद भी जिले में कई हितग्राहियों को कार्यालयों के चक्कर लगाने में पसीना बहाना पड़ रहा है। निकाय बनाए जाने की वजह से लगातार दूसरे सत्र में आवास के लिए कुसमी, भिंभौरी एवं दाढ़ी नगर पंचायत के लिए अभी तक लक्ष्य तय नहीं किया गया है।
बताना होगा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले के नवगठित दाढ़ी, भिंभौरी एवं कुसमी निकाय के हितग्राहियों को एक साल से लक्ष्य नहीं होने की वजह से भटकना पड़ रहा है।
प्रभावितों ने बताया कि पूर्व में ग्राम पंचायत रहते हुए उनका नाम आवास योजना के हितग्राहियों की सूची में था, पर जब से ग्राम पंचायत से नगर पंचायत का दर्जा मिला है, उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रभावित हितग्राही कलेक्टोरेट पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत कुसमी में 22 हितग्राहियों का नाम पूर्व की सूची में था, जिसमें से कई हितग्राहियों को प्रथम किस्त मिल चुकी है। बीते 27 नवंबर 2023 को उन्हें किस्त की राशि जारी की गई थी। इसके बाद उन्होंने मकान का निर्माण प्रारंभ किया था। प्रथम किस्त आने के बाद दूसरी किस्त आने की उम्मीद में आज डेढ़ साल से अधिक समय बीत चुके हैं।
पहले उनका ग्राम पंचायत कुसमी बेरला जनपद का हिस्सा था। इसके बाद जब से कुसमी को नगर पंचायत का दर्जा मिला है, उन्हें आज तक किस्त की राशि नहीं मिली है। किस्त आने की उम्मीद लेकर कई हितग्राहियों ने कर्ज लेकर मकान का निर्माण जारी रखा पर किस्त नहीं मिलने से वे अपना कर्ज अदा नहीं कर पा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ निमाण भी अधूरा है।
इसी तरह की स्थिति भिंभौरी एवं दाढ़ी नगर पंचायत की भी है, जहां के कई हितग्राही आवास योजना में एक किस्त आने के बाद दूसरी किस्त पाने से वंचित हैं। ग्राम पंचायत कुसमी के थनवार, अजब, सुखू, अनुज, भगेला, फेरहा, लेखराम, लखन, मोहनलाल, कन्हैयाराम, डमन, राम सुहागी, फूल सिंग, प्यारेलाल, भगवानी, चंदु, भुखउराम, खोरबहरीन, गुहन, राजू समेत कई पात्र हितग्राही थे, जिन्हें प्रथम किस्त जारी की जा चुकी है।
डेढ़ साल से तीनों निकायों को नहीं मिला है लक्ष्य
जिले के 11 निकायों में से 8 निकाय के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत लक्ष्य तय किया गया है, जिसमें से बेमेतरा निकाय के लिए 2352, नवागढ़ 1107, मारो नगर पंचायत 1289, साजा 819, देवकर 859, बेरला 728, थानखम्हरिया 1099 और परपोड़ी के लिए 588 आवास समेत कुल 8841 आवास जारी वित्तीय सत्र के लिए स्वीकृत किए गए, जिसमें से 8111 आवासों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। 117 आवासों का निर्माण प्रारंभ नहीं हुआ है। वहीं 613 आवासों का निर्माण अधूरा है। इन सबके अलावा जिले के नव गठित 3 नगरीय निकाय भिंभौरी, कुसमी व दाढ़ी के लिए लंबे अर्सें से आवास की स्वीकृति लंबित है।
आदेश जिससे एक किस्त पाने वालों की उम्मीद जगी
2023 से दूसरी किस्त के लिए भटकने वाले हितग्राहियों को दो दिन पूर्व जारी आदेश से एक उम्मीद जगी है, जिसे जिला पंचायत सीईओ द्वारा सभी जनपद सीईओ को निर्देश जारी किया गया है कि पूर्व में ग्रामीण क्षेत्र में सम्मिलित थे, पर परिसीमन के बाद निकाय क्षेत्र में आने के बाद प्रभावित हितग्राहियों की स्वीकृति अधिसूचना जारी होने के पूर्व किया गया हो। तब की स्वीकृति के अनुसार लाभ मिल सकेगा। निकायों में एक किस्त पा चुके हितग्राहियों को लाभ मिलने की उम्मीद जगी है। बहरहाल, ग्राम पंचायत में सूचीबद्ध होने या फिर एक किस्त पाने के बाद आवास के लिए पूर्ण लाभ पाने के लिए नए निकायों के हितग्राहियों को पसीना बहाना पड़ रहा है।
नए सिरे से अब देना होगा आवेदन -जिपं सीईओ
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टेकचंद अग्रवाल ने कहा कि नये हितग्राहियों को निकाय के तहत नये सिरे से आवेदन देना होगा। ऐसे हितग्राही जो पहले ग्राम पंचायत में थे और एक किस्त पा चुके हैं, उनको ग्रामीण आवास का लाभ मिलेगा।