बेमेतरा

सोने-चांदी के जेवर बरामद, चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार
04-Jun-2025 3:48 PM
सोने-चांदी के जेवर बरामद, चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बेमेतरा, 4 जून। सायबर सेल एवं थाना बेरला की संयुक्त टीम ने सोने एवं चांदी के जेवर चोरी के मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी गई सामग्री बरामद की गई है।

18-19 मई की मध्यरात्रि को दशरूत देशलहरे बेरला के घर से अज्ञात चोर ने घर का ताला तोडक़र घर के आलमारी का लाकर तोडक़र लाकर में रखे 2 जोड़ी लच्छा चांदी, 1 जोड़ी बिछिया चांदी, 3 जोड़ी पैरपटटी चांदी, कीमत 7000 रूपये, 2 नग सोने का हार 9 पत्ती और 5 पत्ती वाला, 4 नग सोने का पत्ती 1 जोडी ईयररिंग सोने का 13,000 रूपये सभी जेवर कुल कीमती करीबन 20,000 रूपये है, चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में थाना बेरला में अज्ञात चोर के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

 

पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर सूचना के आधार पर 01 जून को बेरला से ही आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपी कृष्णा निषाद, पीयुष कुमार नंदी, यश निषाद तीनों निवासी कैम्प 02 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग को उक्त घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया।

आरोपियों  की निशानदेही पर 2 जोड़ी लच्छा चांदी,1 जोड़ी बिछिया चांदी, 3 जोड़ी पैरपटटी चांदी, 2 नग सोने का हार 9 पत्ती और 5 पत्ती वाला, 4 नग सोने का पत्ती, 1 जोडी ईयररिंग सोने, कुल कीमती करीब 20,000- रूपये, घटना में प्रयुक्त पुरानी इस्तेमाली मोटर सायकल कीमती करीबन 25,000 रूपये, 45,000- रूपये को जब्त कर बरामद किया गया।


अन्य पोस्ट