बेमेतरा

भूमि विवाद, राशन व आधार कार्ड की दिक्कत समेत मिले 32 आवेदन
04-Jun-2025 3:28 PM
भूमि विवाद, राशन व आधार कार्ड की दिक्कत समेत मिले 32 आवेदन

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बेमेतरा, 4 जून। सुशासन तिहार के पश्चात पुन: जनदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत हो गई। कार्यालय स्थित दृष्टि सभा कक्ष में आयोजन किया गया। इस जनदर्शन की अध्यक्षता अपर कलेक्टर डॉ. अनिल कुमार बाजपेयी ने की।

जनदर्शन में जिले के दूरदराज़ अंचलों से बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे और अपनी समस्याएं व शिकायतें प्रस्तुत कीं। आज के जनदर्शन में कुल 32 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें प्रमुख रूप से भूमि विवाद, सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलना, आधार व राशन कार्ड संबंधी दिक्कतें, तथा जल, बिजली, सडक़ जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी से जुड़े मामले सम्मिलित थे। अपर कलेक्टर डॉ. बाजपेयी ने प्रत्येक आवेदन को गंभीरतापूर्वक सुना और त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया। कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, वहीं गंभीर प्रकृति के मामलों को टी.एल. पंजी में दर्ज कर संबंधित अधिकारियों को निश्चित समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए। उल्लेखनीय आवेदनों में तहसील बेमेतरा के वार्ड 13 ग्राम सिंघौरी निवासी लक्षनी वर्मा ने अवैध बेजा कब्जा हटाने, ग्राम अमोरा निवासी रानीबाई ने गली भराव और आम गली से अतिक्रमण हटाने तथा तहसील दाढ़ी के ग्राम घोरेघाट निवासी शंभू सत्यम ने बैंक कर्ज नीलाम होने के बावजूद वसूली की शिकायत प्रस्तुत की गई।

 

 इसके अलावा निराश्रित पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, बैटरी चालित ट्राइसाइकिल, वृद्धावस्था एवं दिव्यांगजन पेंशन इत्यादि से संबंधित मांगें भी नागरिकों द्वारा रखी गईं। डॉ. बाजपेयी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे संवेदनशीलता के साथ सभी शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें, जिससे नागरिकों का शासन-प्रशासन में विश्वास और अधिक सुदृढ़ हो।

 इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट