बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 जून। एलॅन्स पब्लिक स्कूल के छात्र आदित्य तिवारी ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा में 11059 की कॉमन रैंक सूची हासिल कर विद्यालय व परिवार का नाम गौरवान्वित किया है। इससे पहले उन्होंने जेईई मेन में 99.07 पर्सेंटाइल प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया था।
17 वर्षीय आदित्य एक मेधावी और अनुशासित छात्र हैं। उन्होंने हाल ही में भौतिकी, रसायन और गणित विषयों में 97.04 फीसदी अंकों के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण की है। इसमें उन्होंने गणित में 97 फीसदी, भौतिकी में 95 फीसदी, और रसायन में 93 अंक प्राप्त किए। आदित्य विभिन्न ओलंपियाड्स में भी भाग ले चुके हैं, जिससे उनकी विश्लेषणात्मक सोच और समस्या-समाधान क्षमता में और निखार आया है। आदित्य का लक्ष्य है कि वे किसी शीर्ष आईआईटी से कंप्यूटर साइंस में बी.टेक करें और भविष्य में एक प्रतिष्ठित संस्थान में शोधकर्ता या इंजीनियर बनें। उन्हें कोडिंग, प्रोग्रामिंग और अवधारणात्मक अध्ययन में विशेष रुचि है। विद्यालय के चेयरमैन कमलजीत अरोरा ने इस अवसर पर प्राचार्या नीतू सिंह और शिक्षकों की पूरी टीम को बधाई दी।
उन्होंने कहा यह उपलब्धि हमारे विद्यालय की अकादमिक गुणवत्ता और शिक्षकों की सतत मेहनत का प्रतिफल है। मैं सभी को प्रोत्साहित करता हूं कि वे इसी तरह उत्कृष्टता की दिशा में आगे बढ़ते रहें। प्राचार्या नीतू सिंह ने आदित्य की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि आदित्य जैसे छात्र हमारे विद्यालय के लिए प्रेरणास्रोत हैं। हम भविष्य के वैज्ञानिकों और तकनीकी विशेषज्ञों को तैयार करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।