बेमेतरा

कांग्रेस ने एक साल पहले स्कूलों के छप्पर उजडऩे की मनाई बरसी
04-Jun-2025 3:24 PM
कांग्रेस ने एक साल पहले स्कूलों के छप्पर उजडऩे की मनाई बरसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 4 जून। जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला मुख्यालय के दो प्रमुख ऐतिहासिक स्कूलों के छप्पर उजडऩे की बरसी मनाई गई। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं बेमेतरा के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने किया। बरसी कार्यक्रम में नगर पालिका में कांग्रेस के पार्षदगण तथा नागरिकों व पत्रकारों को भी शामिल किया।

पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि एक वर्ष पूर्व बेमेतरा के शताब्दी स्कूल सीनियर बेसिक स्कूल तथा स्वामी आत्मानंद स्मृति कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बेमेतरा की छप्पर तूफान आने से उड़ गई थी। उस समय कांग्रेस तथा एनएसयूआई द्वारा डीईओ कार्यालय का घेराव भी किया गया था तथा उन्हें विद्यालय की छत पर सुधरवाने के लिए कहा गया था।

 जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जो इन दोनों स्कूलों से महज चंद कदम लगभग 100 मी दूर है, जहां जिला शिक्षा के आला अधिकारी सुबह से शाम तक आना-जाना करते हैं। जिले के शिक्षा अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने अपनी आंखें मूंद ली, जिसका नतीजा है कि इन स्कूलों में पढऩे वाले गरीब तथा मध्यम वर्गी परिवार के हजारों बच्चों का भविष्य आज गोते लगा रहा है।

 

कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने कहा कि आज 1 बरस होने के बाद भी आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला जहां बेमेतरा जिले भर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का शिलालेख लगा हुआ है बेमतरा जिले के एकमात्र शताब्दी स्कूल, जहां अनेकों विभूतियों ने शिक्षा ग्रहण की है, को उजाडऩे का काम किया जा रहा है।

 जनता को जिला शिक्षा अधिकारी तथा भाजपा के जनप्रतिनिधियों की काली करतूत को उजागर करने के लिए यह बरसी का कार्यक्रम रखा गया है।

जहां एक ओर हायर सेकेंडरी स्कूल में आंगनबाड़ी के बच्चों के उपयोग के लिए खिलौनों को लगाया जा रहा है और पैसों की बर्बादी की जा रही है जहां जिला खनिज न्यास मद से 90 लाख रुपए एक महीने की कोचिंग के लिए खर्च किया जा सकता है किंतु हजारों बच्चों के पढऩे वाले स्कूलों में छप्पर लगाने की व्यवस्था नहीं की जा सकती इसे दुर्भाग्य नहीं तो और क्या कहा जाए।


अन्य पोस्ट