बेमेतरा

जिपं अध्यक्ष ने जन्मदिन पर दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राइसिकल की भेंट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 जून। जहां अधिकांश लोग जन्मदिन को व्यक्तिगत खुशी का अवसर मानकर मनाते हैं, वहीं जिला पंचायत बेमेतरा की अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने अपने जन्मदिवस को जनसेवा के रूप में मनाकर एक नई मिसाल कायम की है। उन्होंने अपने जन्मदिवस पर नेवनारा स्थित प्रसिद्ध माँ चण्डी मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और फिर वहां एक प्रेरणादायक सेवा कार्य किया।
इस विशेष अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के दिव्यांग भाइयों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल प्रदान कर उनके जीवन में सहारा और सम्मान दोनों का संचार किया। यह ट्राईसाइकिल न केवल उनकी दैनिक आवश्यकताओं को आसान बनाएगी, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर जीवन जीने में भी मदद करेगी। कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र के युवा, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठजन व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने कल्पना तिवारी की इस भावना की सराहना की और उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना तिवारी ने कहा कि मेरे लिए जन्मदिवस केवल एक व्यक्तिगत अवसर नहीं, बल्कि सेवा और समाज को कुछ लौटाने का दिन है। मुझे खुशी है कि आज मैं उन भाइयों की आंखों में मुस्कान ला पाई, जिन्हें हमारी सबसे अधिक आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह केवल एक शुरुआत है। आने वाले समय में और भी जरूरतमंदों तक सहायता पहुँचाई जाएगी। उनका मानना है कि सेवा, समर्पण और संस्कार ही राजनीति का असली आधार है। इस दौरान सामाजिक समरसता का माहौल देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने भी इस प्रयास को सराहा और इसे जन्मदिवस के रूप में जनसेवा का आदर्श उदाहरण बताया।