बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 जून। डाइट में डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं 2 जून से प्रारंभ हो गई है। एक दिन के अंतराल में प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं आयोजित होंगी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित ये परीक्षाएं सुबह की पालियों में संचालित की जा रही है। डाइट के प्राचार्य जेके घृतलहरे के निर्देशन व मार्गदर्शन में परीक्षाएं शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो रही है। प्राचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं को निर्देश दिया कि इस परीक्षा में सभी छात्र छात्राओं को प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है। बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। मोबाइल, कैलकुलेटर सहित सभी डिजिटल डिवाइस प्रतिबंधित रहेंगे। साथ ही किसी भी तरह के अनुचित साधनों का प्रयोग नहीं करना है। परीक्षा समय से आधे घंटे पूर्व सभी परीक्षार्थियों को संस्थान में उपस्थित होना है।
परीक्षा दो हॉल में हो रही
प्रथम दिवस सभी छात्राध्यापकों की सघन जांच कर ही उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं प्रात: 9 से 12.15 बजे तक संचालित की जा रही है। परीक्षाएं संस्थान के दो हाल में संचालित की जा रही है। बड़े हॉल में 60 छात्राध्यापकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। जिसमें पर्यवेक्षण कार्य के लिए चार पर्यवेक्षकों की व्यवस्था की गई है। जबकि छोटे हॉल में 40 छात्राध्यापकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। जिसमें तीन पर्यवेक्षकों की व्यवस्था की गई है। आज पहले दिन, डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा में 100 में से 99 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
पहली बार संस्था के प्राचार्य को केंद्राध्यक्ष बनाया
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बेमेतरा प्राचार्य कविता बाचपेयी को केंद्राध्यक्ष बनाया गया है। यह पहली बार हुआ है, जब डाइट से अलग अन्य संस्था में पदस्थ प्राचार्य को डाइट बेमेतरा में केंद्राध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही संस्थान के व्यायाता अनिल कुमार सोनी को सहायक केंद्राध्यक्ष तथा डॉ बसुबंधु दीवान को परीक्षा समन्वयक बनाया गया है। परीक्षा कार्य में कार्यालय सहायक के रूप में कमलेश कुमार शर्मा, सत्येंद्र मिश्रा कार्य कर रहे है।
संस्थान में सहयोगी के रूप में उषा किरण पाण्डेय, जी एल खुटियारे, थलज कुमार साहू, राजकुमार वर्मा, यमुना जांगड़े, कीर्ति घृतलहरे, श्रद्धा तिवारी, अमिंदर भारती, नागेंद्र शर्मा, सरस्वती साहू, पूनम पांडेय शामिल है।