बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 जून। ओडिशा से गांजा को मालवाहन में छुपाकर भिलाई लेकर जा रहे तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पुलिस ने 10 लाख रुपए से अधिक कीमत का गांजा, 5 लाख रुपए कीमत का एक चार पहिया वाहन, 33 हजार रुपए नगद और दो मोबाइल जब्त किए। आरोपी मोहमद खान उर्फ अयाज के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। आरोपी ने अपने वाहन में चैंबर बनाकर अलग-अलग पैकेट में गांजा भरकर रखे थे।
जानकारी हो कि जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ग्राम सरदा के पास बेरला पुलिस एवं सायबर की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सडक़ किनारे चार पहिया वाहन को संदेह के आधार पर घेराबंदी करते हुए रोककर पड़ताल की, जिसमें वाहन के पीछे डाला के नीचे 9 चैंबर बनाकर अंदर 103 पैकेट गांजा रखा हुआ था। पुलिस ने वाहन में गांजा तस्करी कर रहे वाहन चालक के कब्जे से प्लास्टिक के टेप में चिपका हुआ 103 पैकेट गांजा बरामद किया। जब्त गांजा की कीमत 10 लाख 30 हजार रुपए होने का अनुमान है। पुलिस ने 5 लाख की कीमत का मालवाहक, 5 हजार कीमती दो मोबाइल और 33 हजार नगद रकम समेत 15 लाख रुपए से अधिक का सामान बरामद किया।
सूत्रों के अनुसार प्रदेश से लगे ओडिशा में मल्कानगिरी पहाड़ी से लगे हुए कई गांवों मे गांजा की अवैध खेती होती है, जिसकी वजह से गांजा की ओडिशा में सस्ती बिक्री होती है। ओडिशा का गांजा छतीसगढ़ से होते हुए एमपी तक पहुंचता है। आमतौर पर महासमुंद रूट से छत्तीसगढ़ में गांजा पहुंचने के कई प्रकरण सामने आ चुके हैं। आज पकड़ा गया आरोपी भी ओडिशा से महासमुन्द होते हुए भिलाई जाने के लिए रवाना हुआ था पर संदेह होने के बाद सिमगा से बेमेतरा होते हुए बेरला से भिलाई के लिए जा रहा था कि बेमेतरा से बेरला के मध्य पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
उच्चाधिकारी के निर्देश पर टीम ने की कार्रवाई
एसपी रामकृष्ण साहू के निर्देश पर एसडीओपी विनय कुमार के मार्गदर्शन में हुई कार्रवाई एएनटीएफ बेमेतरा, थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि दिनेशचंद शर्मा, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, नोहर यादव, भूषण ठाकुर, आरक्षक संजय पाटिल, पीलाराम साहू, विजय दिवाकर, सुरेन्द्र जांगडे, धनसाय मिरे, डामन धिवर आदि शामिल रहे।
आरोपी भिलाई निवासी, वाहन रायपुर पासिंग का
पुलिस टीम ने सूचना के अधार पर ग्राम सरदा आंदु चौक पर पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 04 जेडी 7437 को जब्त किया। वाहन चालक व आरोपी मोहमद खान उर्फ अयाज निवासी मछली मार्केट पॉवर हाउस भिलाई जिला दुर्ग निवासी के खिलाफ धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। आरोपी ने पुलिस के सामने गांजा ओडिशा से लाकर भिलाई ले जाने की जानकारी दी। पुलिस अन्य बिन्दुओं की भी जांच कर रही है।
गांजा की अनुमानित कीमत अलग-अलग जिलों में अलग-अलग आंकी जा रही है। कबीरधाम जिले में एक क्विंटल का दाम 20 लाख रुपए सेे अधिक, वहीं महासमुंद जिला में 15 लाख रुपए, इसी तरह की दर दुर्ग जिले में भी मानी दजा रही है। वहीं बेमेतरा जिला में 100 किलो के दाम का अनुमान पुलिस ने 10 लाख रुपए आंका है। हालांकि बाजार में अनुमानित दर से अधिक दर में अपने ग्राहकों के बीच खपाया जाता है।


